विन्ध्याचल मण्डल: मिर्जापुर, सोनभद्र, भदोही

नोवर्क-नोपे के आधार पर अधिशासी अभियंता का वेतन रोकने का आयुक्त ने दिया निर्देश, बिना अवकाश स्वीकृत कराये बैठक से रहे गायब

0 आयुक्त ने 50 लाख से अधिक लागत की निर्माणाधीन अधूरे परियोजनाओं की समीक्षा कर प्रगत की ली जानकारी
0 परियोजना प्रबन्धक को प्रतिकूल प्रविष्टि के साथ ही अधिशाषी अभियन्ता पैसफेड, एई उ0प्र0पुलिस आवास निर्माण निगम से स्पष्टीकरण
0 एम0डी0 उ0प्र0पुलिस आवास निर्माण निगम से मैन पाव बढाने के लिये पत्राचार के निर्देश
0 कार्यपूर्णता अवधि में कार्यदायी संस्था को धनराशि उपलब्ध कराना सम्बंधित विभाग की जिम्मेदारी -मण्डलायुक्त
0 नवीन राजकीय माध्यमिक विद्यालय लहंगपुर की गुणवत्ता की जाॅच हेतु टेक्निकल टीम गठित, तीन दिवस में दें रिपोर्ट
मिर्जापुर। 
आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल डा0 मुथुकुमार स्वामी बी0 ने आज आयुक्त कार्यालय सभागार में मण्डल में कराये जा रहे 50 लाख से अधिक लागत की अधूरे परियोजनाओं के प्रगति की समीक्षा सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर जानकारी प्राप्त की। बैठक में जिलाधिकारी भदोही गौरांग राठी एवं मुख्य विकास अधिकारी सोनभद्र जूम के द्वारा एवं मुख्य विकास अधिकारी मीरजापुर श्रीलक्ष्मी वीएस बैठक में उपस्थित रही। बैठक में अधिषासी अभियन्ता आई0ई0एस0 के द्वारा बिना किसी सक्षम अधिकारी के पूर्व अवकाश स्वीकृत कराये जनपद से बाहर रहने पर कडी नाराजगी व्यक्त करते हुये नोवर्क-नोपेय के आधार पर एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश देते हुयें सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी अधिकारी के द्वारा बिना पूर्व अवकाश स्वीकृत कराये गायब रहने पर कडी कार्यवाई की जाएगी। इसी प्रकार विगत बैठक में दिये गये निर्देशों एवं दिये गये समय के अन्दर कार्य में कोई अपेक्षित प्रगति न आने पर परियोजना प्रबन्धक सेतु निगम को प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश मुख्य विकास अधिकारी मीरजापुर श्रीलक्ष्मी वीएस को दिया। जनपद मीरजापुर पुलिस लाइन में उ0प्र0 पुलिस आवास निर्माण निगम कार्यदायी संस्था के द्वारा कराये जा रहे पुलिस आवास,बैरक एवं अन्य निर्माणाधीन कार्यो की समीक्षा के दौरान बैठक में बताया गया एक सहायक अभियन्ता एवं चार अवर अभियन्ता के भरोसे लगभग 400 करोड का प्रजेक्ट कार्य चल रहा है, जिसके कारण से कार्य प्रगति बाधित हो रही है, आयुक्त ने एम0डी0 उ0प्र0 पुलिस आवास निर्माण निगम से वार्ता का मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि मैन पाचर बढाने के लिये आयुक्त स्तर पर पत्राचार कर अवगत कराया जाए। उपस्थित सहायक अभियन्ता के द्वारा बताया गया कि कार्य चल रहा है आगामी मार्च, 2023 तक पूर्ण करने का आश्यासन दिया गया। आयुक्त ने कडी नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि यदि उक्त् अवधि में कार्य पूरा नहीं होता है तो सम्बंधित के विरूद्ध कडी कार्यवाई की जाएगी।  जनपद मीरजापुर में माडल स्कूल बैरमपुर, महामलपुर एवं जनपद सोनभद्र में माडल स्कूल के अपूर्ण होने पर आयुक्त द्वारा कार्यदायी संस्था के लेट लतीफी पर कडी नाराजगी व्यक्त की गई तथा संयुक्त निदेशक शिक्षा विभाग को निर्देशित किया कि विभाग को पत्राचार कर मामले का निस्तारण सुनिश्चित करायें। आयुक्त ने कहा कि ऐसे मामले जो शासन एवं मुख्यालय स्तर पर लम्बित हैं उन्हें आयुक्त स्तर एवं जिलाधिकारी स्तर से पत्राचार कर विभागीय अधिकारी स्वयं पैरवी कर निस्तारण करायें। सनिडवेस्ट मैनेजमेंट मीरजापुर के सम्बन्ध में बताया गया कि धनराशि के लिये नगर विकास को पत्र लिखा गया है, जिस आयुक्त ने कहा कि उनके स्तर से पत्राचार करायें। आई0टीआई इंजीनियरिंग कालेज मीरजापुर के सम्बन्ध में अवगत कराया गया कि अब तक प्राप्त धनराशि के सापेक्ष शत प्रतिशत व्यय करा लिया गया है शेष के लिये धनराशि की मांग की गई है। कार्यदाई संस्था सीएंडडीएस के द्वारा राजकीय स्वास्थ्य मिशन के तहत 67 हैल्थ एवं वेलनेस सेंटर में 25 पूर्ण जिसमें से 10 को हैण्डओवर करा दिया गया है, स्वास्थ्य विभाग द्वारा धनराशि रिलीज करनी है, आयुक्त ने संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य को निर्देशित किया कि तीन दिवस के अन्दर शेष धनराशि को रिलीज कराकर अवगत करायें। जनपद भदोही में निर्माणाधीन सालिड वेस्ट मैनेजमेेंट के सम्बन्ध में कार्यदाई संस्था के द्वारा बताया गया कि कार्य प्रगति पर है आगामी जून 2023 तक पूर्ण कराय लिया जाएगा। यूपीपीसीएल कार्यदाई संस्था के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मुडपेली में विद्यूत कनेक्शन न कराये जाने से हैण्डओवर नहीं होने पर आयुक्त ने परियोजना प्रबन्धक को कडी फटकार लगाते हुये निर्देशित करते हुये कहा कि तीन दिवस के अन्दर धनराशि कर विद्युत कनेक्शन कराना सुनिश्चित करायें। पैक्सपेड के द्वारा स्पर्ष राजकीय विद्यालय पटेहरा मार्च 2023 तक पूर्ण कराने का आश्वासन दिया गया। इसी प्रकार यपीपीसीएल के द्वारा कराये जा रहे कार्य राजकीय नवीन माध्यमिक विद्यालय लहंगपुर में जिला विद्यालय द्वारा बताया गया कि लहंगपुर में जाॅंच के बाद पाया गया कि गुणवत्ता काफी खराब है जिस पर आयुक्त द्वारा तीन सदस्यीय टीम गठित कर जाॅच कराने का निर्देश मुख्य विकास अधिकारी मीरजापुर को दिया तथा यह भी कहा कि तीन दिवस के अन्दर रिपोर्ट प्रस्तुत करें, रिपोर्ट में दर्शा्रये गये कमियों को सम्बंधित कार्यदाई संस्था द्वारा दूर कर हैण्डओवर जनवरी माह में ही करायें। नवीन राजकीय विद्यालय ढाढीराम एवं पटेहरा के भी प्रगति की समीक्षा की गयी। आयुक्त कहा कि किसी भी कार्यदाई संस्था के द्वारा प्रोजेक्ट की गुणवत्ता खराब पाये जाने पर बिरवा कर पुनः निर्माण कराया जाएगा अतएवं पहले से ही गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। समेकित विशेष विद्यालय पटैहरा, के कार्य धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की गयी। जनपद भदोही में जिला चिकित्सालय में विद्यूतीकरण कराकर हैण्डआवेर कराने का निर्देश दिया गया। राजकीय निर्माण निगम द्वारा विन्ध्य कारीडोर, सहित अन्य सभी परियोयजनाओं की बिन्दुवार समीक्षा की गई तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में संयंक्त विकास आयुक्त सुरेश चन्द्र मिश्र, अपर आयुक्त प्रशासन रमेश चन्द्र के अलावा सभी सम्बंधित विभागीय अधिकारी व कार्यदाई संस्था के अधिकारी उपस्थित रहै।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!