घटना दुर्घटना

बेटे को बचाने के चक्कर में पैर फिसलने से कुएं में गिरी महिला, घायल     

ड्रमंडगंज, मिर्जापुर। 

स्थानीय थाना क्षेत्र के नौगवां गांव के गुरूआन बस्ती में मंगलवार को घर के पास स्थित कुएं पर बेटे को बचाने के चक्कर में पैर फिसलने से महिला कुंए में गिर पड़ी परिजनों की चीख-पुकार सुनकर अगल बगल के लोगों ने आनन-फानन में महिला को रस्सी के सहारे कुंए से बाहर निकाला।नौगवां गांव के गुरूआन बस्ती निवासी प्रेम लाल विश्वकर्मा की 26 वर्षीया पत्नी शशिकला विश्वकर्मा का चार वर्षीय पुत्र दीपक अचानक खेलते हुए कुंए की जगत पर जा पहुंचा।

बेटे को कुंए के पास देखकर शशिकला बेटे को कुंए में गिरने से बचाने के लिए दौड़ पड़ी कि अचानक शशिकला का पैर फिसल गया और पानी भरे कुंए में गिर पड़ी। परिजनों की चीख-पुकार सुनकर अगल बगल के लोग मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में घायल महिला को कुंए से बाहर निकाला। परिजन उपचार हेतु बरौंधा स्थित निजी अस्पताल में इलाज हेतु ले गए जहां महिला का उपचार किया जा रहा है हालत सामान्य बताई जा रही है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!