शुभकामनाये

सरदार पटेल सुपर थर्टी के छात्र अंश नारायण को यूजीईटी गणित मे मिला 1591 वा रैक; संस्था डायरेक्टर ने प्रतिभा को किया सम्मानित

मिर्जापुर।

कंसोर्टियम आफ मेडिकल इंजिनियरिंग एंड डेंटल कालेजेज आफ कर्नाटक की यूजीईटी 2023 की पीसीएम स्ट्रीम परीक्षा मे सरदार पटेल सुपर थर्टी मिर्जापुर के होनहार छात्र अंश नारायण चतुर्वेदी पुत्र श्रीमती विनीता एवं गोविंद नारायण चतुर्वेदी ने 1491 वी रैक लाकर अपने संस्था और माता पिता के नाम को गौरवान्वित किया है।

शनिवार को गणेशगंज स्थित सरदार पटेल सुपर थर्टी के सभागार मे संस्था के डायरेक्टर डा. जगदीश सिंह पटेल ने संस्था के मेधावी छात्र को सम्मानित किया।

प्रबंधक गोपाल उपाध्याय ने बताया कि संस्था के इस होनहार छात्र ने नगर के प्रतिष्ठित एस एन पब्लिक स्कूल मे भी इस वर्ष की सीबीएसई 12 वी की परीक्षा मे टॉप करने का गौरव हासिल किया था। संस्था मे गणित की शिक्षा ले रहे अंश नारायण मौर्य ने यूजीईटी मे गणित मे 99.9 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है।

संस्था के डायरेक्टर डा. जगदीश सिंह पटेल, सरदार पटेल सुपर थर्टी के फाउण्डर अरविन्द सिंह, प्रबंधक गोपाल उपाध्याय, काउंसलर सरिता श्रीवास्तव ने अंश नारायण को बधाई देकर उसके उज्जवल भविष्य की शुभकामना की। इस अवसर पर संस्था के शिक्षक एवं विद्यार्थी गण मौजूद रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!