क्राइम कंट्रोल

थानाध्यक्ष श्रीकांत राय ने कस्तूरबा विद्यालय की बालिकाओ सेे कहा:  कोई भी असुविधा होने पर महिला हेल्प लाइन नम्बर पर तुरन्त फोन करें

 

0 बच्चों के रहन सहन की व्यवस्था को चेक करते हुए थानाध्यक्ष ने बताये यातायात के नियम

विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, पड़री (मिर्जापुर)।

विकास खण्ड पहाड़ी क्षेत्र के टौंगा ग्राम सभा के अंतर्गत चल रहे कस्तूरबा आवासीय विद्यालय पर पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के निर्देश पर थानाध्यक्ष पड़री श्रीकांत राय ने अपनी टीम के साथ पहुंच कर बच्चों के रहन सहन व खानपान आदि का बारीकी से निरीक्षण किया तथा उन्होंने विद्यालय की छात्राओं को महिला सुरक्षा हेल्पलाइन नंबर 1090 व 1098 के साथ डायल 100 फोन नम्बर की विस्तृत रूप से जानकारी दी। साथ ही साथ उन्होंने यातायात के नियमों को विस्तार रुप से बताया बताया। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी अशुविधा आपको होती है,  तो आप इन नम्बरो पर फोन कर तुरन्त सूचित करें उन्होंने विद्यालय प्रबंधन से कहा कि बच्चों के रहने के स्थान एवं साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें जससे की बच्चों को कोई भी असुविधा न हो। थाना अध्यक्ष श्रीकांत राय के साथ एस एस आई श्रीराम यादव एवं समस्त स्टाप मौजूद रहे। इनके अलावा बी सी रमेश राय केसाथ बालिका विद्यालय के सभी अध्यापिकाएं उपस्थित थे उन्होंने भी बच्चों के विकास के बारे में विस्तृत रुप से जानकारी दी हॉस्पिटल से प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ डी के भारती,  डॉ आनंद सिंह एवं दो अन्य स्टाप मौजूद रहे।  विद्यालय में फुल टाइम टीचर मंदाकिनी यादव,  रश्मि सिंह,  स्वेता पांडेय इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!