स्वतन्त्रता का अमृत महोत्सव

डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल संकटमोचन शाखा मे जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने किया ध्वजारोहण

मिर्जापुर।  

“तिरंगा आन है, तिरंगा ही शान है और तिरंगा ही हम हिंदुस्तानियों की पहचान है” इस संकल्प और उतसाह से सराबोर देश की आजादी का पर्व यानीकि स्वतंत्रता दिवस पूरे देश में हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। इस बीच विद्यालय डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल के तीनों शाखाओं में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्काउट गाइड के बच्चों द्वारा मार्च पास्ट से किया गया।

मुख्य अतिथि जिला मजिस्ट्रेट दिव्या मित्तल अपने पूरे परिवार के साथ विद्यालय के संकट मोचन शाखा के प्रांगण में पधार कर विद्यालय की शोभा को बढ़ाया। मुख्य अतिथि जिला मजिस्ट्रेट दिव्या मित्तल के द्वारा माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके ध्वजारोहण किया गया।

तदुपरांत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे कथक नृत्य कक्षा यूकेजी से कक्षा 10 तक के छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया।

देश भक्ति गीत ,आर्केस्ट्रा अंग्रेजी एवम हिन्दी भाषण, योगा, कराटे तथा वेस्टर्न डांस प्रस्तुत किया गया तथा अंत में हमारे विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने अपने भाषण के द्वारा बच्चों को राष्ट्रीय पर्व का महत्व बताते हुए प्रोत्साहित किया तथा वंदे मातरम् गीत के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!