News

अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने किया पौधरोपण

मिर्जापुर।

जिलाधिकारी एवं सहायक आयुक्त औषधि विंध्याचल मंडल, औषधि निरीक्षक मीरजापुर के निर्देशानुसार मंगलवार 15 अगस्त को अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन मीरजापुर शाखा के द्वारा संगठन के प्रदेश सचिव अखिलेश मिश्र के नेतृत्व में मण्डल अध्यक्ष मुकेश त्रिपाठी ,जिलाध्यक्ष चंद्रेश शुक्ला एवं जिला व नगर कार्यकारणी के साथ महुआरी कला विंध्याचल स्थित पं. विजयनाथ त्रिपाठी इण्टर कॉलेज के मैदान में फलदार व छायादार बृक्षो का रोपण किया गया।

उपस्थित फार्मासिस्ट बंधुओ के बीच अपनी बात रखते हुए जिला महासचिव शिवेंद्र सिंह ने कहाकि स्वच्छ पर्यावरण के लिए हमे पौधे लगाने चाहिए। नगर अध्यक्ष दीनदयाल गुप्ता ने अगली पीढ़ी के लिए फलदार वृक्ष लगाने का सुझाव दिया। वरिष्ठ सदस्य प्रदीप साहनी ने कहा कि प्रदूषण को केवल पौधा लगाकर ही रोका जा सकता है। संगठन मंत्री दिलीप गुप्ता ने कहा कि पौधे हमे मुफ्त में ऑक्सीजन देते है इनकी रक्षा व देखभाल करना चाहिए।

कोषाध्यक्ष गौरव पाण्डेय ने कहा कि वह हर वर्ष वृक्षारोपण करते है। जिला उपाध्यक्ष सुदीप मिश्रा ने मैदान में पौधो को लगाने के लिए गड्ढे तैयार किए। बृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विजय जायसवाल, भावेश शुक्ला, उमाशंकर बिंद, प्रदीप साहनी, जितेंद्र मिश्र, रवि गुप्ता, दिलीप गुप्ता, शिपेद्र सिंह, सुदीप मिश्रा का सराहनीय योगदान रहा।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!