रेल समाचार

गोरखपुर कैंट यार्ड के रीमॉडलिंग और गोरखपुर-भटनी सेक्शन के गोरखपुर कैंट-कुसम्ही स्टेशन के बीच तीसरी लाइन के कार्य हेतु किये जा रहे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेने निरस्त, मार्ग परिवर्तन, रीशेड्यूलिंग और शॉर्ट टर्मिनेशन

मिर्जापुर। 

रेल प्रशासन द्वारा सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि गोरखपुर कैंट यार्ड के रीमॉडलिंग और गोरखपुर-भटनी सेक्शन के गोरखपुर कैंट-कुसम्ही स्टेशन (10 किमी) के बीच तीसरी लाइन के कार्य हेतु किये जा रहे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेनों को निरस्त करने, मार्ग परिवर्तन करने, रीशेड्यूलिंग करने और शॉर्ट टर्मिनेशन करने का निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण निम्नवत है-

1. गाड़ियों का निरस्तीकरण-
1. गाड़ी सं. 12538/12537 (प्रयागराज रामबाग-मुज़फ्फरपुर-प्रयागराज रामबाग) एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से प्रभावी तिथि 06.09.23 एवं 11.09.23 को निरस्त रहेगी।
2. गाड़ी सं. 22531/22532 (छपरा-मथुरा-छपरा) एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से प्रभावी तिथि 08.09.23 एवं 11.09.23 को निरस्त रहेगी।
3. गाड़ी सं. 15273 (रक्सौल-आनंद विहार (ट.) एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से प्रभावी तिथि 06.09.23 से 12.09.23 को निरस्त रहेगी।
4. गाड़ी सं. 15274 (आनंद विहार (ट.)-रक्सौल) एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से प्रभावी तिथि 07.09.23 से 13.09.23 को निरस्त रहेगी।

5. गाड़ी सं. 15705 (कटिहार-दिल्ली) एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से प्रभावी तिथि 07.09.23 एवं 11.09.23 को निरस्त रहेगी।
6. गाड़ी सं. 15706 (दिल्ली-कटिहार) एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से प्रभावी तिथि 08.09.23 एवं 12.09.23 को निरस्त रहेगी।
7. गाड़ी सं. 02563 (बरौनी-नई दिल्ली) क्लोन प्रारंभिक स्टेशन से प्रभावी तिथि 08.09.23 से 11.09.23 को निरस्त रहेगी।
8. गाड़ी सं. 02564 (नई दिल्ली-बरौनी) क्लोन प्रारंभिक स्टेशन से प्रभावी तिथि 09.09.23 से 12.09.23 को निरस्त रहेगी।
9. गाड़ी सं. 02569 (दरभंगा-नई दिल्ली) क्लोन प्रारंभिक स्टेशन से प्रभावी तिथि .09.09.23 से 12.09.23 को निरस्त रहेगी।
10. गाड़ी सं. 15707 (कटिहार-अमृतसर) एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से प्रभावी तिथि 09.09.23 से 10.09.23 को निरस्त रहेगी।
11. गाड़ी सं. 15708 (अमृतसर-कटिहार) एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से प्रभावी तिथि 09.09.23 से 10.09.23 को निरस्त रहेगी।
12. गाड़ी सं. 05615 (उदयपुर सिटी-गुवाहाटी) विशेष एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से प्रभावी तिथि 13.09.23 को निरस्त रहेगी।
13. गाड़ी सं. 05616 (गुवाहाटी-उदयपुर सिटी) विशेष एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से प्रभावी तिथि 10.09.23 को निरस्त रहेगी।
14. गाड़ी सं. 09451 (गाँधी धाम-भागलपुर) विशेष एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से प्रभावी तिथि 08.09.23 को निरस्त रहेगी।
15. गाड़ी सं. 09452 (भागलपुर-गाँधी धाम) विशेष एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से प्रभावी तिथि 11.09.23 को निरस्त रहेगी।

2. गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन –
1) गाड़ी सं. 15707 (कटिहार-अमृतसर ) प्रारंभिक स्टेशन से प्रभावी तिथि 06.09.23 से 08.09.23 को अपने निश्चित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा -गाजीपुर सिटी -वाराणसी -बनारस -प्रयागराज -कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलेगी।
2) गाड़ी सं. 15708 (अमृतसर -कटिहार) प्रारंभिक स्टेशन से प्रभावी तिथि 06.09.23 से 08.09.23 को अपने निश्चित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल -प्रयागराज -बनारस -वाराणसी -गाजीपुर सिटी -छपरा के रास्ते चलेगी।
3) गाड़ी सं. 02563 (बरौनी -नई दिल्ली) प्रारंभिक स्टेशन से प्रभावी तिथि 06.09.23 से 08.09.23 को अपने निश्चित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा -गाजीपुर सिटी -वाराणसी -बनारस -प्रयागराज -कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलेगी।
4) गाड़ी सं. 02564 (नई दिल्ली-बरौनी ) प्रारंभिक स्टेशन से प्रभावी तिथि 07.09.23 से 09.09.23 को अपने निश्चित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल – प्रयागराज -बनारस -वाराणसी -गाजीपुर सिटी -छपरा के रास्ते चलेगी।
5 ) गाड़ी सं. 02569 (दरभंगा -नई दिल्ली) प्रारंभिक स्टेशन से प्रभावी तिथि 06.09.23 से 08.09.23 को अपने निश्चित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा -गाजीपुर सिटी -वाराणसी -जौनपुर -शाहगंज -अयोध्या कैंट -बाराबंकी -ऐशबाग के रास्ते चलेगी।
6) गाड़ी सं. 02570 (नई दिल्ली-दरभंगा ) प्रारंभिक स्टेशन से प्रभावी तिथि 07.09.23 से 09.09.23 को अपने निश्चित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग ऐशबाग -बाराबंकी -अयोध्या कैंट -शाहगंज -जौनपुर -वाराणसी -गाजीपुर सिटी -छपरा के रास्ते चलेगी।
7) गाड़ी सं. 12565 (दरभंगा -नई दिल्ली) प्रारंभिक स्टेशन से प्रभावी तिथि 06.09.23 एवं 07.09.23 को अपने निश्चित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा -वाराणसी -बनारस -प्रयागराज -कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलेगी।
8) गाड़ी सं. 15017 (लोकमान्य तिलक (ट.)-गोरखपुर ) प्रारंभिक स्टेशन से प्रभावी तिथि 06.09.23 को अपने निश्चित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग प्रयागराज -प्रतापगढ़ -अयोध्या कैंट -अयोध्या -मनकापुर -गोरखपुर के रास्ते चलेगी।

3. रीशेड्यूलिंग –
1) गाड़ी सं. 12553 (सहरसा-नई दिल्ली) प्रारंभिक स्टेशन से प्रभावी तिथि 06.09.23 एवं 07.09.23 को 120 मिनट सहरसा से रीशेड्यूल की जाएगी।
2) गाड़ी सं. 12553 (सहरसा-नई दिल्ली) प्रारंभिक स्टेशन से प्रभावी तिथि 08.09.23 को 60 मिनट सहरसा से रीशेड्यूल की जाएगी।
3) गाड़ी सं. 12553 (सहरसा-नई दिल्ली) प्रारंभिक स्टेशन से प्रभावी तिथि 10.09.23 को 180 मिनट सहरसा से रीशेड्यूल की जाएगी।
4) गाड़ी सं. 22537 (लोकमान्य तिलक (ट.)-गोरखपुर) प्रारंभिक स्टेशन से प्रभावी तिथि 06.09.23 से 08.09.23 को 90 मिनट गोरखपुर से रीशेड्यूल की जाएगी।
5) गाड़ी सं. 20103 (लोकमान्य तिलक (ट.)-गोरखपुर) प्रारंभिक स्टेशन से प्रभावी तिथि 06.09.23 एवं 07.09.23 को 180 मिनट गोरखपुर से रीशेड्यूल की जाएगी।
6) गाड़ी सं. 12565 (दरभंगा-नई दिल्ली) प्रारंभिक स्टेशन से प्रभावी तिथि 08.09.23 को 60 मिनट दरभंगा से रीशेड्यूल की जाएगी।
7) गाड़ी सं. 18202 (नौतनवा-दुर्ग) प्रारंभिक स्टेशन से प्रभावी तिथि 08.09.23 को 180 मिनट नौतनवा से रीशेड्यूल की जाएगी।
8) गाड़ी सं. 12522 (एर्नाकुलम -बरौनी) प्रारंभिक स्टेशन से प्रभावी तिथि 08.09.23 को 180 मिनट एर्नाकुलम से रीशेड्यूल की जाएगी।
9) गाड़ी सं. 15017 (लोकमान्य तिलक (ट.)-गोरखपुर) प्रारंभिक स्टेशन से प्रभावी तिथि 09.09.23 को 180 मिनट गोरखपुर से रीशेड्यूल की जाएगी।
10) गाड़ी सं. 14617 (बापूधाम मोतिहारी-अमृतसर) प्रारंभिक स्टेशन से प्रभावी तिथि 10.09.23 को 120 मिनट बापूधाम मोतिहारी से रीशेड्यूल की जाएगी।
11) गाड़ी सं. 15270 (साबरमती-मुज़फ्फरपुर) प्रारंभिक स्टेशन से प्रभावी तिथि 09.09.23 को 70 मिनट मार्ग में कन्ट्रोल की जाएगी।
12) गाड़ी सं. 15279 (सहरसा-आनंद विहार (ट.) प्रारंभिक स्टेशन से प्रभावी तिथि 10.09.23 को 90 मिनट मार्ग में कन्ट्रोल की जाएगी।
13) गाड़ी सं. 12565 (दरभंगा-नई दिल्ली) प्रारंभिक स्टेशन से प्रभावी तिथि 11.09.23 को 60मिनट दरभंगा से रीशेड्यूल की जाएगी।

 

4. आंशिक निरस्तीकरण –
1) गाड़ी सं. 12165 (लोकमान्य तिलक (ट.)-गोरखपुर) एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से प्रभावी तिथि 07.09.23 एवं 08.09.23 भटनी तक ही जाएगी (भटनी आगमन 10.10) ।
2) गाड़ी सं. 12166 (गोरखपुर-लोकमान्य तिलक (ट.)) एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से प्रभावी तिथि 08.09.23 &, 09.09.23 भटनी से चलेगी (भटनी प्रस्थान समय 17.00 बजे) ।
3) गाड़ी सं. 11037 (लोकमान्य तिलक (ट.)-गोरखपुर) एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से प्रभावी तिथि 07.09.23 को मऊ तक ही जाएगी।
4) गाड़ी सं. 11038 (गोरखपुर -लोकमान्य तिलक (ट.) एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से प्रभावी तिथि 09.09.23 को मऊ से चलेगी।
5) गाड़ी सं. 19489 (अहमदाबाद -गोरखपुर) एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से प्रभावी तिथि 06.09.23 से 10.09.23 को भटनी तक ही जाएगी (भटनी आगमन -15.55)।

6) गाड़ी सं. 19490 (गोरखपुर -अहमदाबाद) एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से प्रभावी तिथि 07.08.23 से 11.09.23 को भटनी से चलेगी (भटनी प्रस्थान 22.55)।
7) गाड़ी सं. 01027 (लोकमान्य तिलक (ट.)-गोरखपुर) विशेष एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से प्रभावी तिथि 07.09.23 एवं 08.09.23 को मऊ तक ही जाएगी।
8) गाड़ी सं. 01028 गोरखपुर -लोकमान्य तिलक (ट.) विशेष एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से प्रभावी तिथि 09.09.23 एवं 10.09.23 को मऊ से चलेगी।

9) गाड़ी सं. 19037 (बांद्रा (ट.)-बरौनी) एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से प्रभावी तिथि 06.0.23 से 09.09.23 को बरौनी के स्थान पर गोमतीनगर तक ही जाएगी।
10) गाड़ी सं. 19038 (बरौनी -बांद्रा (ट.)) एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से प्रभावी तिथि 10.09.23 से 13.09.23 को बरौनी के स्थान पर गोमतीनगर से चलेगी।
11) गाड़ी सं. 15008 (लखनऊ-वाराणसी सिटी) एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से प्रभावी तिथि 05.09.23 से11.09.23 को वाराणसी सिटी के स्थान पर गोरखपुर तक जाएगी ।
12) गाड़ी सं. 15007 (वाराणसी सिटी-गोरखपुर) एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से प्रभावी तिथि 06.09.23 से 12.09.23 को वाराणसी सिटी के स्थान पर गोरखपुर से चलेगी ।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!