Uncategorized

नवरात्रि के चौथे दिन गंगा महाआरती में  मुख्य शामिल हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रान्त प्रचारक

मिर्जापुर।

विन्ध्याचल माॅ विंध्यवासिनी पक्का घाट पर विन्ध्य विकास परिषद के तत्वावधान में संचालित मां गंगा की आरती के नवरात्र के चतुर्थी को अभिनन्दन पुलिस अधीक्षक/उपाध्यक्ष के अध्यक्षता में गंगा महाआरती किया गया। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक रमेश रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में सहप्रांत प्रचारक मुनिष कुमार ने  पतित पावनी मां गंगा की आरती के पहले माता गंगा का मंत्रोच्चार से माॅ गंगा का विधि-विधान से पूजन करके माॅ गंगा की आरती प्रारम्भ हुई। प्रांत प्रचारक रमेश जी ने कहाकि हमे माॅ गंगा हर नवरात्र में बुला लेती है। हर बार आरती भव्य रूप ले रहा है। माॅ गंगा तट से आरती पश्चात मां गंगा की आरती में उपस्थित भक्तों को जयकारे के साथ पतित पावनी मां गंगा को स्वच्छ व निर्मल बनाने का संकल्प दिलाया गया। आरती पश्चात पूरी आरती टीम द्वारा मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मान किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से अतिथियों में प्रांत कार्यवाह मुरली, सह प्रांत कार्यवाह राकेश, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संगठन मंत्री अभिलाष, जिला प्रचारक धीरज, सोहनलाल, आलोक रहे। मुख्य रूप से आरती प्रमुख रामानन्द तिवारी, प्रशांत उपाध्याय, धीरज तिवारी, साजन तिवारी, आनन्द तिवारी, अनुपम महराज, दिनेश, बलवंत, गगन, रितिक, विश्वनाथ, हिमांशु मिश्रा, राहुल, मोहित आदि लोग शामिल रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!