News

मुख्यमंत्री ने मां विन्ध्यवासिनी देवी का दर्शन पूजन कर प्रदेशवासियों को सुख-समृद्धि एवं कल्याण की की कामना

0 निर्माणाधीन विन्ध्य कारीडोर का निरीक्षण कर कार्य प्रगति के बारे में ली जानकारी

0 विन्ध्यवासिनी धाम नारी शक्ति के सशक्तिकरण का सबसे अच्छा उदाहरण; मुख्यमंत्री

0 मां विन्ध्यवासिनी के नाम पर मीरजापुर में भव्य विश्वविद्यालय का होगा निर्माण

0 आधी आबादी को नजर अंदाज करके कोई भी समाज नही हो सकता सशक्त व समर्थः योगी आदित्य नाथ

0 महिला सशक्तिकरण की दिशा में देश व दुनिया के लिये अनुकरणीय
फोटोसहित
मिर्जापुर।
0 ‘‘नारी शक्ति वंदन महिला सम्मेलन’’ मे 202 करोड़ की 660 जन कल्याणकारी परियोजनाओं का किया गया लोकार्पण/शिलान्यास

0 जनहितकारी योजनाओं के लाभार्थियों को टूल किट वितरण एवं विभिन्न क्षेत्रो में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

0 नारी शक्ति विभिन्न क्षेत्रो में कार्य करते हुये प्रदेश व देश के आर्थिक विकास में निभा रही है अहम भूमिका: अनुप्रिया पटेल

0 विन्ध्याचल में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने देवी चित्र व चुनरी भेंट कर मुख्यमंत्री किया
गया स्वागत व अभिनन्दन, विन्ध्य कारीडोर का निरीक्षण कराते हुये प्रगति के बारे में दी जानकारी

0 विन्ध्याचल निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने दर्शनार्थियो से मिलकर वार्ता की तथा
छोटे बच्चों को गोद में लेकर दुलार करते हुये दिया चाकले
मिर्जापुर।

मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने मिर्जापुर भ्रमण के दौरान सर्वप्रथम विन्ध्याचल पहुंचकर मां विन्ध्यवासिनी देवी का विधिवत मंत्रोच्चार के साथ दर्शन-पूजन कर प्रदेश व देश वासियों को सुख समृद्धि एवं कल्याण हेतु कामना की। तत्पश्चात निर्माणाधीन विन्ध्य कारीडोर का भ्रमण कर निरीक्षण किया तथा प्रगति की जानकारी ली। तैयार हो रहे भव्य विन्ध्य कारीडोर से मुख्यमंत्री द्वारा प्रसन्नता जाहिर की गयी। निरीक्षण के दौरान परिक्रमा पथ, मन्दिर परिसर व कोतवाली मार्ग को भी देखा तत्पश्चात पक्का घाट मार्ग पर कुछ दूर चलकर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। इस दौरान विन्ध्याचल में दूर दराज से आये हुये किनारे खड़े दर्शनार्थियो के पास पहुंचकर उनसे वार्ता की तथा छोटे-छोटे बच्चों को बारी-बारी अपने गोद में लेकर दुलार व प्यार करते हुये चाकलेट भी प्रदान किया। निरीक्षण के दौरान विन्ध्य कारीडोर का माॅडल दिखाकर जिलाधिकारी ने पूरे प्रस्तावित कारीडोर व निर्माण प्रगति के बारे में जानकारी दी। इस दौरान मंत्री प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामले आशीष पटेल, विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मीरजापुर श्याम सुन्दर केशरी, जिला सहकारी बैक के चेयरमैन डॉक्टर जगदीश सिंह पटेल, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन उपस्थित रहें। विन्ध्याचल मन्दिर में ही जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने मुख्यमंत्री को देवी चित्र व चुनरी भेंट कर स्वागत व अभिनन्दन किया गया।

नारी शक्ति सम्मान व टूल किट वितरण तत्पश्चात लालगंज में आयोजित ‘‘नारी शक्ति वंदन महिला सम्मेलन’’ में पहुंचकर मुख्यमंत्री द्वारा सर्वप्रथम मंच पर उपस्थित सभी जनप्रतिनिधिगण व कार्यक्रम में उपस्थित सभी नारी शक्तियों एवं महिलाओं का स्वागत अभिनन्दन किया गया। तत्पश्चात जनपद में 202 करोड़ की 660 विभिन्न जन कल्याणकारी परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया गया। साथ ही जन हितकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र व टूल किट वितरण करने के पश्चात विभिन्न क्षेत्रो में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 10 महिलाओं को विन्ध्य शक्ति सम्मान की उपाधि से प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। विन्ध्य शक्ति सम्मान प्राप्त करने वाली महिलाओं में रेशू पटेल, श्रीमती सरिता देवी (सचिव) जय माता दी आजिविका स्वंय समूह, कजली लोकगीत विधा की गायिका पद्मश्री श्रीमती अजीता श्रीवास्तव, संध्या बर्नवाल, श्रीमती रशिमी सिंह प्राधानाचार्य राजकीय इंटर कालेज चुनार, डाॅ मृदुला जायसवाल बाल रोग विशेषज्ञ, निधि सिंह पटेल पावर लिफ्टिंग खिालाड़ी, नंदिनी मिश्रा प्रबोधनी शक्ति धाम, समीरा फैज अभियोजन अधिकारी, शशि तिवारी उप निरीक्षक प्रभारी परिवार परामर्श केन्द्र एवं मधुरिमा तिवारी बेसिक अध्यापिका को विन्ध्य शक्ति सम्मान का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इसी प्रकार जन कल्याणकारी योजनाओं के तहत श्रीमती रेखा देवी को मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण (कोल आवास) हेतु रूपया 130000/- प्राप्त कराकर आवास का निर्माण कराया गया जिसकी चाभी उन्हें प्रदान की गयी। आरएफ/सीआईएफ/सीसीएल योजनान्तर्गत श्रीमती शीला देवी, नीलम देवी, अम्बिका देवी को मिलाकर कुल 5.62 करोड़ की धनराशि का डेमो चेक प्रदान किया गया, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड) में खुशी दूबे को लैपटाप वितरण एवं रूपये 4000/- धनराशि का डेमो चेक, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के तहत आदिती सिंह एवं माही सिंह को रूपया 5000/- धनराशि का डेमो चेक तथा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत पूनम कुमारी को सिलाई मशीन व टूल किट का वितरण किया गया।
कार्यकम में मुख्यमंत्री द्वारा लगभग 202 करोड़ की लागत की 660 परियोजनाओं का बटन दबाकर लोकार्पण व शिलान्यास किया गया, जिसमें 8467.31 लाख की परियोजना का लोकार्पण एवं 11713.12 लाख की परियोजना का शिलान्यास किया गया।
मुख्यमंत्री ने उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुये कहा कि मां विन्ध्यवासिनी देवी का धाम नारी शक्ति के सशक्तिीकरण का एक अच्छा उदाहरण है। यहां पर तीनो देविया मां विन्ध्यवासिनी देवी, काली जी और अष्टभुजा देवी विराजमान है जो महालक्ष्मी, महाकाली व महा सरस्वती के त्रिकोण दर्शन से जीवन के सम्रग दर्शन कराता हैं, हम सबको एक नई प्रेरणा प्रदान करता है, जो त्रिकोण के रूप में जाना जाता है। नारी शक्ति के प्रति सम्मान सबके दिल में हमेशा बना रहें, उसी के लिये मां विन्ध्यवासिनी देवी के धाम में भव्य विन्ध्य कारीडोर का निर्माण कराया जा रहा हैं। उन्होने कहा कि कोई सोच भी नही सकता था कि मां विन्ध्यवासिनी धाम में इतना अच्छा और भव्य कारीडोर बनेगा। उन्होने कहा कि आने वाले श्रद्धालुओ को की संख्या बढ़ने से यहां के युवाओं को रोजगार के अवसर भी प्रदान होंगे। उन्होने कहाकि प्रत्येक दिन कई लाख की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आये। उन्होने कहा कि जनपद मीरजापुर में विन्ध्यवासिनी देवी के नाम से विन्ध्य विश्वविद्यालय का निर्माण कराया जायेगा जिसकी स्वीकृति प्रदान कर दी गयी हैं। जमीन भी चिन्हित करने की समस्त कार्यवाहियां पूर्ण करते हुये तत्काल प्रस्ताव उपलब्ध कराने का निर्देश देते हुये कहा कि जल्द ही विन्ध्य विश्वविद्यालय का शिलान्यास करने के लिये भी हम सभी लोग आयेंगे। उन्होने कहा कि कोई सोचता भी नही था कि जनपद मीरजापुर में मेडिकल कालेज, विन्ध्यवासिनी कारीडोर, हर घर नल की योजना लागू होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हर घर नल योजना के माध्यम से हर घर में शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगी। उन्होने कहा कि पहले विश्वविद्यालय या महाविद्यालय जनपदों को नही मिलता था अब तो हम विश्वविद्यालय बनाने जा रहें हैं। उन्होने कहा कि कोल, मुसहर, थारू सहित जितनी भी यहां भी जन जातियो व अनुसूचित जाति के लोग है और उन्हे प्रधानमंत्री आवास किन्ही कारण से नही मिल सका है। ऐसे प्रत्येक व्यक्तियो को मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत एक आवास अवश्य उपलब्ध कराने का कार्य हमारी सरकार करेगी और सरकार ने अपने वादे को निभाया हैं। हर घर में स्वच्छता एवं नारी गरिमा के लिये शौचालय होना चाहिये, हर घर में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति एवं हर परिवार में 5 लाख रूपये की स्वास्थ्य बीमा का कवर मिलना ही चाहियें। उन्होने कहा कि कोरोना काल खण्ड सरकार की परीक्षा की कसौटी थी। उस समय डबल इंजन की सरकार सभी के हितो की संवर्धन करते हुये निशुल्क कोरोना का टीका, टेस्ट, वैक्सीन, उपचार के साथ ही निशुल्क राशन उपलब्ध कराने का कार्य डबल इंजन की सरकार कर रही थी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा महिला सशक्तिीकरण की दिशा में उठाये गये कदम आज देश और दुनिया के लिये अनुकरणीय है। उन्होने कहा कि देश की नई ससंद बनने के उपरान्त पहला सत्र मात्र औपचारिक न होकर देश की आधी आबादी की वर्षो से चली आ रही मांग को पूरा करने के संकल्प को आगे बढ़ाया हैं और प्रधानमंत्री जी के संकल्प के परिणाम स्वरूप देश की संसद में स्थानीय और पंचायत निकायो की तर्ज पर लोकसभा व विधानसभाओं में भी एक तिहाई सीट महिलायें चुनकर सांसद व विधायक के रूप में जाने के लिये महिला आरक्षण अधिनियम को पारित किया। उन्होने इसके लिये प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुये सबको हृदय से बधाई दी। उन्होने कहा कि यह महिला अधिनियम महिला सशक्तिीकरण के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होेने वाला हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत वैसे भी इस दिशा में बहुत ही प्रगतिशील कदम रखा हैं। सशक्तिीकरण की दिशा में उठाये गये कदम आज देश व दुनिया के लिये अनुकरणीय बने हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं योजना सहित अनेक योजनाए महिलाओं कें सुरक्षा, स्वावलम्बन शिक्षा के लिये केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाया गया हैं। केन्द्र सरकार के निर्देशन में देश में ऐसी कई योजनाए संचालित है जिनसे बेटियो को सशक्त बनाये जाने का कार्य किया जा रहा है कुरीतियों पर रोक लगायी जा रही है इसका जीता जागता उदाहरण कन्या सुमंगला है जिसके अन्तर्गत बेटियो को दी जाने वाली 15000/- की धनराशि को बढ़ाकर हमारी सरकार द्वारा नये सत्र में रूपया 25000/- करने का निर्णय लिया जा चुका हैं जो अगले सत्र में लागू हो जायेगा इसके लिये पहले से ही बजट का प्रावधान किया जा चुका हैं। इसके अलावा बेटी जब जन्म लेती है तो सरकार की ओर से जन्म पंजीकरण के साथ ही उनके खाते में यह पैसा चला जाता है, साक्षात लक्ष्मी प्रतीक के बेटियो के जन्म से लेकर उनकी शिक्षा तक की व्यवस्था योजनाओं के माध्यम से सरकार निरंतर संचालित किया जा रहा हैं। उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत प्रदेश सरकार गरीब बेटियो की शादी की जिम्मेदारी ले रखी हैं। इस योजना अन्तर्गत सरकार के द्वारा अब इस राशि को बढ़ाकर 51000/- कर दिया गया हैं जिसके माध्यम से प्रदेश में 17 लाख बेटियों आच्छादित होंगी। मुख्यमंत्री स्वामित्व योजना की भी चर्चा करते हुये कहा कि योजनान्तर्गत लोगो को लाभान्वित करने का कार्य हमारी सरकार द्वारा किया जा रहा हैं। उन्होने कहा कि सरकार ने महिला सशक्तिीकरण व स्वावलम्बन के लिये किया है वह पूरी ईमानदारी व पारदर्शिता के साथ आगे बढ़ाने का कार्य कर रही हैं। महिला शक्ति मिशन चतुर्थ चरण चलाने का कार्य भी हमारी सरकार द्वारा किया जा रहा हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि 1947 से 2017 तक मात्र 10 हजार महिलाए पुलिस भर्ती में रही है अब उनको सम्मान दिलाते हुये 40 हजार महिला कार्मिक कार्य कर रही हैं। मुख्यमंत्री ने कहा प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियो को घरौनी का वितरण किया जा चुका हैं, और आगे भी वितरण किया जा रहा हैं। उन्होने कहा कि सरकार के कार्य करने की इच्छा शक्ति होनी चाहिये तभी गरीब के पास योजनाए पारदर्शिता के साथ पहंचेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी के सरकार के द्वारा निराश्रित महिला पेेंशन को 300 रूपये से बढ़ाकर 1000 रूपया किया है और प्रदेश में 30 लाख महिलाओं को इस योजना के आच्छादित किया जा रहा हैं। 15 करोड़ गरीब परिवारों को निशुल्क राशन की सुविधा दिया जा रहा हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार के आधी आबादी के स्वावलम्बन व सुरक्षा के लिये कार्य करती रहेगी। उन्होने 33 प्रतिशत महिला आरक्षण अधिनियम की सुविधा प्रदान के लिये मा0 प्रधानमंत्री जी को बधाई देते हुये सभी शुभाकामनाए व धन्यवाद दिया। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के लिये 141 करोड़ तथा हमारे लिये पूरा प्रदेश ही परिवार हैं, उनके लिये पूरी ईमानदारी के साथ कार्य करते रहेंगे। सरकार के द्वारा नौजवानों को रोजगार के अवसर भी प्रदान हो रहा है सुविधाए दी जायेगी तो उसका परिणाम भी अच्छा होगा। मुख्यमंत्री ने महिलाओं के लिये संचालित योजना जन धन योजना, उज्जवला योजना, सौभाग्य योजना की चर्चा करते हुये कहा कि इन योजनाओं के अन्तर्गत महिलाओं के नाम से योजना देने का काम सरकार द्वारा किया गया हैं। जिसमें प्रधानमंत्री आवास, स्वानिधि योजना सहित अनेक योजनाए शामिल हैं। 05 लाख रूपये का स्वास्थ्य बीमा गरीबो के लिये वरदान साबित हो रहा हैं। उन्होने पूर्व विधायक स्व0 राहुल कोल की भी चर्चा करते हुये कहा कि उनकी पत्नी रिंकी कोल को विजय का सम्मान दिलाते हुये जनपद मीरजापुर के लोगो के द्वारा महिला सशक्तिीकरण, स्वावलम्बन व सम्मान देने का कार्य किया है इसके लिये सभी बधाई के पात्र हैं।
इस अवसर पर केन्द्रीय राज्यमंत्री वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार श्रीमती अनुप्रिया पटेल मुख्यमंत्री मंच पर पहुंचने पर पुष्प गुच्छ देकर स्वागत व अभिनन्दन किया, तत्पश्चात उन्होने अपने सम्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री के द्वारा जनपद के विकास के लिये अनेक योजनाए जनपद को देते हुये आगे बढ़ाने का कार्य किया गया हैं। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री जी के द्वारा ही जनपद में मेडिकल कालेज, विन्घ्य कारीडोर की स्वीकृति प्रदान की गयी जिसका निर्माण कार्य प्रगति पर है तथा मेडिकल कालेज में आज बच्चें मेडिकल की शिक्षा भी ग्रहण कर रहें। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा जनपद में विघ्य विश्वविद्यालय की स्थापना तथा रामपुर घाट गंगा नदी पक्का पुल निर्माण का भी सौगात जनपद को प्रदान कर विकास के कड़ी में आगे बढ़ाने का कार्य किया हैं। केन्द्रीय मंत्री कहा कि आज नारी शक्तियां विभिन्न क्षेत्रो में कार्य करते हुये कई नयी ऊचाईयों पर जाकर प्रदेश व देश के आर्थिक विकास अहम भूमिका निभा रही है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा नये संसद भवन में महिला विधयक पारित कर ऐतिहासिक कार्य किया गया हैं, जो महिलाओं के आगे बढ़ने में काफी सहायक होगी तो वही लोकसभा व विधानसभा में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित हो सकेगी। इस अवसर पर विधायक छानबे श्रीमती रिंकी कोल ने भी अपने सम्बोधन के दौरान महिला शक्ति को वंदन करते हुये मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक मंच पर लोकगायक अमित दूबे, लोकगायिका रागिनी चन्द्रा व श्रीमती शैला/सूफिया के द्वारा योजनाओं पर आधारित गीत व कजरी गीत की भव्य प्रस्तुति की गयी। मंच का सफल संचालन उद्घोषिका श्रीमती अनीता सहगल के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मंत्री प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामले आशीष पटेल, सदस्य विधान परिषद श्याम नरायन सिंह उर्फ विनीत सिंह, सांसद राबटर्सगंज पकौड़ी कोल, विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, अध्यक्ष जिला पंचायत राजू कनौजिया, विधायक चुनार अनुराग सिंह, विधायक मड़िहान रमाशंकर पटेल, विधायक मझवा डाॅ विनोद बिन्द, विधायक छानबे श्रीमती रिंकी कोल, जिला अध्यक्ष भाजपा बृजभूषण सिंह, जिला अध्यक्ष अपना दल एस इंजीनियर राम लौटन बिन्द, चेयरमैन सहकारिता डाक्टर जगदीश सिंह पटेल के अलावा आईजी वाराणसी जोन राम कुमार, मण्डलायुक्त डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी, उप पुलिस महानिरीक्षक आरपी सिंह, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन, मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, अपर जिलाधिकारी वि/रा शिव प्रताप शुक्ल, संयुक्त मजिस्ट्रेट आलोक प्रसाद सहित सभी अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें।

घाटों के पक्के निर्माण और पाथ वे के लिए नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने सीएम योगी को सौंपा पत्र
मिर्जापुर।
सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ सोमवार को विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने और विंध्य कॉरिडोर निर्माण के प्रगति का निरीक्षण करने मीरजापुर पहुंचे, जहा नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने सूबे के मुखिया से मुलाकात कर नगर के शिवपुर घाट से विसुन्दरपुर घाट तक पड़ने वाले सभी घाटों के पक्के निर्माण और पाथ वे बनाने को लेकर पत्रक सौंपा।
पत्रक मे सीएम को अवगत कराया है कि बाढ़ के दौरान मीरजापुर के घाटों पर कटान की समस्या हो जाती है। घाटों के पक्के निर्माण और पाथ वे से इस समस्या का निदान हो जायेगा।इसके साथ ही मीरजापुर में विंध्य कॉरिडोर बनने से दर्शनार्थियो की संख्या में इजाफा होगा। घाटों के पक्के निर्माण और पाथ वे बनने से सांस्कृतिक विकास के साथ-साथ पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। इस मौके पर नपाध्यक्ष ने कहा कि नगर के विकास के लिए मुख्यमंत्री जी से मुलाकात कर शिवपुर से विसुंदरपूर तक के घाटों के पक्के निर्माण और पाथ वे बनवाने की मांग पत्रक द्वारा की गई है। सूबे के मुखिया ने घाटों के पक्के निर्माण कराने को लेकर आश्वाशन भी दिया है। चेयरमैन केशरी ने बताया कि इसके बनने से जहा कटान की समस्या खत्म होगी, वही पर्यटन और रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!