News

मिर्जापुर नगर के गंगा घाटों के पक्के निर्माण और पाथ वे के लिए नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने सीएम योगी को सौंपा पत्रक

मिर्जापुर।
सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ सोमवार को विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने और विंध्य कॉरिडोर निर्माण के प्रगति का निरीक्षण करने मीरजापुर पहुंचे, जहा नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने सूबे के मुखिया से मुलाकात कर नगर के शिवपुर घाट से विसुन्दरपुर घाट तक पड़ने वाले सभी घाटों के पक्के निर्माण और पाथ वे बनाने को लेकर पत्रक सौंपा।
पत्रक मे सीएम को अवगत कराया है कि बाढ़ के दौरान मीरजापुर के घाटों पर कटान की समस्या हो जाती है। घाटों के पक्के निर्माण और पाथ वे से इस समस्या का निदान हो जायेगा।इसके साथ ही मीरजापुर में विंध्य कॉरिडोर बनने से दर्शनार्थियो की संख्या में इजाफा होगा। घाटों के पक्के निर्माण और पाथ वे बनने से सांस्कृतिक विकास के साथ-साथ पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। इस मौके पर नपाध्यक्ष ने कहा कि नगर के विकास के लिए मुख्यमंत्री जी से मुलाकात कर शिवपुर से विसुंदरपूर तक के घाटों के पक्के निर्माण और पाथ वे बनवाने की मांग पत्रक द्वारा की गई है। सूबे के मुखिया ने घाटों के पक्के निर्माण कराने को लेकर आश्वाशन भी दिया है। चेयरमैन केशरी ने बताया कि इसके बनने से जहा कटान की समस्या खत्म होगी, वही पर्यटन और रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!