खेत-खलियान और किसान

चना, मटर, मसूर एवं सरसों का बीमा कराने वाले कृषक टोल फ्री नम्बर 18008896868 अथवा 18002091111 पर कराये अवगत

मीरजापुर।

उप कृषि निदेशक विकेश कुमार पटेल ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुये बताया है कि जनपद मीरजापुर के किसान भाईयों को सूचित किया जाता है कि आगामी दिनों में मौसम की स्थिति खराब रहेगी। राज्य के अलग-अलग स्थानों पर गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना व बिजली गिरने की संभावना है।

जनपद में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना संचालित है, जिसके अन्तर्गत रबी मौसम की सभी प्रमुख फसलें यथा- गेहूँ, जौ, चना, मटर, मसूर, लाही-सरसों एवं अलसी को ग्राम पंचायत स्तर पर अधिसूचित किया गया है। कवर किये गये जोखिमों में स्थानीय आपदाओं के अन्तर्गत खड़ी फसलों को असामयिक वर्षा, ओलावृष्टि, जलभराव आदि से उत्पन्न क्षति की स्थिति में योजना के प्राविधानों के अनुसार बीमा कम्पनी द्वारा सहायता के रूप में क्षतिपूर्ति प्रदान की जाती है। ऐसे किसान भाई जिन्होंने रबी 2023-24 में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत अधिसूचित फसल यथा- गेहूँ, चना, मटर, मसूर एवं सरसों पर बीमा कराया है और ओलावृष्टि/असामयिक वर्षा के कारण उनकी फसल नष्ट हो गयी है, उनसे अनुरोध है कि तत्काल (72 घंटे के अन्दर) इसकी सूचना टोल फ्री नं0-18008896868 अथवा 18002091111 पर काल करके अवगत करा दें अथवा कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारी या अपने नजदीकी बैंक शाखा पर भी अवगत करा सकते है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!