खेत-खलियान और किसान

परम्परागत खेती के साथ-साथ विविधीकरण एवं नवीनतम तकनीकी अपनाकर वैज्ञानिक विधि से खेती कर कम लागत में अपनी आय में कर सकते वृद्धि: अनुप्रिया पटेल

सरकार की स्पष्ट मंशा है कि कृषि से किसान भाइयों का उत्पादन बढ़े -केन्द्रीय मंत्री

किसान सम्मान दिवस के अवसर पर आयोजित किसान मेला में मा0 केन्द्रीय मंत्री दीप प्रज्जवलित कर किया शुभारम्भ, प्रगतिशील कृषको सम्मानित करते हुये दिया गया प्रशस्ति पत्र

कृषि के क्षेत्र में कृषि क्रांति अग्रदूत बनाकर अब हमारे देश की महिलाएं आई आगे- कहलाएगी नमो ड्रोन दीदी

जैविक खेती अपनाने के साथ ही कृषि के विविधीकरण पर ध्यान देने की आवश्यकता -जिलाधिकारी

मीरजापुर 23 दिसम्बर 2023- सेमिनार हाल, न्यू लेक्चर थिएटर काम्प्लेक्स, राजीव गांधी दक्षिणी परिसर, का0हि0वि0वि0, बरकछा, मीरजापुर में किसान सम्मान दिवस के अवसर पर किसान सम्मान दिवस एवं किसान मेला का आयोजन श्रीमती अनुप्रिया पटेल, मा0 केन्द्रीय राज्य मंत्री, वाणिज्य एवं उद्योग, भारत सरकार की अध्यक्षता में कृषि विभाग एवं कृषि विज्ञान केन्द्र बरकछा के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। जिसमें मा0 केन्द्रीय मंत्री द्वारा प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन करते हुए विभागों एवं एफ0पी0ओ0 द्वारा लगाये गये स्टाल का अवलोकन किया गया। तत्पश्चात् चैधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर मार्ल्यापण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम में मा0 केन्द्रीय मंत्री जी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री व किसानों के मसीहा स्व0 चैधरी चरण सिंह जी के व्यक्तित्व व उनके विचारों को उपस्थित किसानों के सम्मुख रखा। श्रीमती प्रियंका निरंजन, जिलाधिकारी मीरजापुर द्वारा उपस्थित किसानों को सम्बोधन करते हुए कहा गया कि किसान भाई परम्परागत ख्ेाती के साथ-साथ विविधीकरण पर विशेष ध्यान देते हुए नवीनतम तकनीकी अपनाकर वैज्ञानिक विधि से खेती करें, जिससे कम लागत में अधिक उत्पादन प्राप्त कर अपनी आय में वृद्धि कर सकते है।
मा0 केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि मा0 चैधरी चरण सिंह के जयंती पर यह कार्यक्रम होना सही मायने में बहुत ही ऐतिहासिक क्षण है। उन्होंने कहा की सबसे बड़ी महत्वाकांक्षी योजना भारत सरकार संचालित कर रही है, प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि। उन्होंने कहा कि आज देश के कोने-कोने में हमारे किसान भाइयों को इस योजना के तहत संतृप्त करते हुए रू0 6000 प्रतिवर्ष उन्हें सरकार सीधे उनके बैंक के खाते में पहुंचा रही है और बड़ी संख्या में आप सभी किसान भाई उससे लाभान्वित भी हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी एक नहीं अनेक योजनाएं हैं, सरकार की स्पष्ट मंशा है कि जहां तक कृषि का विषय है किसान भाइयों का उत्पादन बढ़े। उन्होंने कहा कि आधुनिक कृषि की जो पद्धतियां हैं उनको भी अपनाए, और इसके साथ-साथ जैविक खेती को निरंतर बढ़ावा दे। उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा की चर्चा करते हुए कहा कि यह यात्रा गांव-गांव पहुंच रही है उस यात्रा में यदि आपके गांव में होगी तो आपने देखा होगा कि ड्रोन के माध्यम से नैनो उर्वरक का छिड़काव लाइव डेमो किया जा रहा है। उन्होंने कहां की खेती में हम कौन से नई तकनीक का उपयोग कर सकते हैं जिससे उसकी उत्पादकता बढ़ सके, और उत्पाद अधिक स्वास्थ्यवर्धक हो सके। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने नैनो उर्वरक के छिड़काव के लिए ड्रोन के प्रशिक्षण का कार्य स्वयं सहायता समूह की महिलाओ को देने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने नमो ड्रोन दीदी योजना सरकार ने विकसित की है जिसके अंतर्गत ड्रोन माध्यम से हमारी जितनी भी स्वयं सहायता समूह की महिलाएं हैं उन्हें ड्रोन को उड़ाने का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगी। उन्होंने कहा कि कृषि के क्षेत्र में कृषि क्रांति अग्रदूत बनाकर अब हमारे देश की महिलाएं आगे आई है यह भारत सरकार नमो ड्रोन दीदी कहलाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसे एक से एक नए प्रयोग किया जा रहा है भारत सरकार ने यह निर्णय लिया कि देश के अंदर हम 10000 एफपीओ उत्पादक संघ का निर्माण कराए। उन्होंने कहा कि बड़ी तेजी से इस संबंध में क्रांति आ रही है और जनपद के बहुत सारे प्रगतिशील कृषक हैं उन्होंने आगे आकर एफ0पी0ओ0 किसान उत्पादक संघ बनाए हैं। उन्होंने कहा कि बाहर भी कुछ एफपीओ के स्टाल लगे हुए हैं सभी एफ0पी0ओ0 मिलकर बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं एक से बढ़कर एक बेहतरीन उत्पाद बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनपद के अभी तक जिन किसान भाइयों ने किसान उत्पाद संघ से नहीं जुड़े हैं वह भी इस दिशा में आगे कदम बढ़ाए।
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने किसानो को सम्बोधित करते हुये कहा कि आज नई तकनीक के समय में किसानो को अधिक से अधिक जैविक खेती को अपनाने की आवश्यकता है तथा कृषि के विविधीकरण पर ध्यान देने की जरूरत हैं। उन्होेने कहा कि गेहूॅ धान व अन्य रेगुलर फसल के साथ ही कृषि में विवधिकरण पर ध्यान देते हुये अन्य फसलो पर भी उत्पादन करने की आवश्यकता है ताकि कम लागत में अधिक लाभ प्राप्त हो सकें। उन्होने कहा कि कृषको को मसाला, सब्जी, तिलहन, श्री अन्न आदि की खेती पर बल देने की आवश्यकता हैं। प्रो0 श्रीराम सिंह, अध्यक्ष कृषि विज्ञान केन्द्र, बरकछा द्वारा चैधरी चरण सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर उपस्थित सभी किसानों, मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि गणों को बधाई देते हुए सभी का स्वागत व अभिनन्दन किया गया। चै0 चरण सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर जनपद के कुल 32 किसानों को सम्मानित किया गया जिनके द्वारा कृषि, उद्यान, मत्स्य व पशुपालन में उत्कृष्ट कार्य किया गया गया यथा- कृषि विभाग से प्रथम पुरस्कार में मैनुद्दीन, अशोक कुमार सिंह, नन्हकू सिंह, कविन्द्र सिंह व द्वितीय पुरस्कार में हरिशंकर सिंह, जटाशंकर सिंह, राजकुमार, श्यामलाल मौर्य, पशुपालन से प्रथम पुरस्कार में अमित सिंह, राम प्रसाद, सुशील कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह व द्वितीय पुरस्कार में संजय, मीरा देवी, प्रकाश सिंह, राम अचल, उद्यान से प्रथम पुरस्कार में रामजी दूबे, राम विनोद सिंह, सोहन सिंह, जगदीश प्रसाद मौर्य व द्वितीय पुरस्कार में समशेर बहादुर सिंह, राजाराम सिंह, राम अशीष सिंह, अभय कुमार सिंह, मत्स्य विभाग से प्रथम पुरस्कार में मातालाल बिन्द, राजकुमार सिंह, राज कुमार बिन्द, अमरनाथ सिंह व द्वितीय पुरस्कार में रामकेश, सुभाष सिंह, शशि किरन यादव, अछलेन्द्र यादव इत्यादि कृषकों को प्रशस्ति पत्र व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में पशुपालन, मत्स्य, उद्यान, इफको, रेशम, मीरजापुर कृषि रक्षा केन्द्र, मझवां कृषि चेतना कृषक उत्पादक संगठन, सीटी ब्लाक कृषक उत्पादक संगठन, बेटर फार्मिंग, जिला सहकारी बैंक लि0 इत्यादि विभागों द्वारा प्रदर्शनीध्स्टाल लगाया गया। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, श्री राम लौटन बिन्द, जिलाध्यक्ष अपना दल, श्री हरिशंकर सिंह पटेल, जिला महामंत्री भाजपा, श्री मेघनाथ पटेल अपनादल, श्री विशाल कुमार, डा0 राजेश कुमार, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, श्री अभिषेक सिंह, प्रभारी मत्स्य अधिकारी, श्री पुष्पेन्द्र त्रिपाठी, उद्यान निरीक्षक, वैज्ञानिक में डा0 एस0एन0 सिंह, प्रो0 सन्त प्रसाद, प्रो0 गुरू प्रसाद, डा0 एस0के0 गोयल अन्य लोक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन उप कृषि निदेशक विकेश कुमार द्वारा किया गया तथा मंच संचालन श्री राजेन्द्र प्रसाद तिवारी उर्फ लल्लू तिवारी द्वारा किया गया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!