क्राइम कंट्रोल

एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा शातिर वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश; ₹25-25 हजार के इनामिया 02 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

0 अनुमानित कीमत रू0 20 लाख की 12 अदद मोटरसाइकिल बरामद
मिर्जापुर।
पुलिस अधीक्षक ‘अभिनन्दन’ के निर्देशन में थाना को0देहात, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना को0 देहात पुलिस बल द्वारा पैदल गस्त/क्षेत्र भ्रमण के दौरान थाना को0 देहात क्षेत्रांतर्गत खेमका पेट्रोल पम्प के पास से मोटरसाइकिल सवार एक संदिग्ध व्यक्ति नीरज मौर्या पुत्र निर्मल कुमार सिंह को चोरी की पल्सर मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि कुछ अन्य साथियों के साथ मिलकर मोटर साइकिल चोरी कर नम्बर प्लेट बदलकर बेच देते है। गिरफ्तार अभियुक्त की निशादेही पर भैंसासुर मंदिर के पास झाड़ियों में छुपाकर रखे 11 मोटर साइकिल एक अन्य साथी मकसुद आलम पुत्र स्व0 सौकत अली को गिरफ्तार किया गया। इस प्रकार चोरी की कुल 12 अदद मोटरसाइकिले बरामद की गयी। उक्त गिरफ्तार दोनो अभियुक्त थाना लालगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0 – 286/2023 धारा 411,419,420,467,468,471 भादवि में रू0 25-25 हजार के इनामिया वांछित अभियुक्त है जिनको पुलिस की तलाश थी। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना को0देहात पर मु0अ0सं0-01/2024 धारा 411,413,414,420,467,468,471 भादवि पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि इनका एक संगठित गैंग है जो मोटरसाइकिलों की चोरी कर बिक्री करने का काम करता है । गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर जनपद मीरजापुर सहित आस पास के जनपदों व सीमावर्ती प्रान्त से मोटरसाइकिलों की चोरी की जाती है तथा चोरी की मोटरसाइकिलों के चेचिस नम्बर, इंजन नम्बर, नम्बर प्लेट इत्यादि बदलकर गैंग के अन्य सदस्यों के सहयोग से ग्राहकों की तलाश कर बिक्री की जाती है जिससे प्राप्त धनराशि को आपस में बांट लेते हैं।

बरामद बाईक मे बजाज पल्सर UP 65 AU 4322 ND2DHDHZZTCB22728, होण्डा ट्विस्टर UP 66 J 6444 ME4JC472AB8100579, बजाज डिस्कवर UP 32 GA 5994 MD2D5JZZVTA50768, होण्डा साइन बिना नम्बर ME4JC65BCJ7024844, टीवीएस मैक्स 100 UP 63 E 1740 खुरचा हुआ, स्प्लेण्डर पल्स बिना नम्बर MBLHA10EJ8HF10948, टीवीएस XL 100 बिना नम्बर MD621BP25N2E00961, टीवीएस अपाचे 160 UP 64 L 8609 MD6311KE88945, हीरो स्पलेण्ड प्लस UP 64 AV 38… MBLHA10CGGHB77221, स्पलेण्ड आई स्मार्ट UP 70 CX 4021 MBLHA12ACFHD05121, रायल इन फील्ड बुलेट बिना नम्बर HME3U3S5C2KF57648 एवं बजाज पल्सर 180 UP 63 Z 4794 MD2A12DZ1FCF27541 शामिल है। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम मे एसओजी व सर्विलांस टीम थाना को0देहात टीम, उ0नि0 संजय कुमार सिंह – प्रभारी SOG
उ0नि0 मानवेन्द्र सिंह प्रभारी सर्विलांस, हे0कां0 लालजी यादव, हे0का0अनूप सिंह, प्रवीण कुमार, विवेक दूबे, अनिल पटेल, नितिल कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना को0देहात- राणा प्रताप यादव, उ0नि0 राकेश राय चौकी प्रभारी करनपुर, उ0नि0 कमलेश सिंह, मु0आ0अजय प्रताप सिंह, सर्वेश सिंह, संजय सिंह आदि रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!