News

राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में मैराथन दौड़ प्रतियोगिता एवं स्वच्छता अभियान का आयोजन

मिर्जापुर।
राजीव गांधी दक्षिणी परिसर,  बरकछा, काशी हिंदू विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में वसुंधरा स्टूडेंट क्लब (एम. बी. ए एग्रीबिजनेस) के तत्वधान में  मैराथन दौड़ प्रतियोगिता एवं स्वच्छता अभियान का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
इस अवसर पर प्रोफ़ेसर विनोद कुमार मिश्रा सर,आचार्य प्रभारी (रा.ग.द.प.) के द्वारा सभी को युवा संदेश दिया गया। प्रोफ़ेसर अशीष वाजपेयी (कोर्स कोऑर्डिनेटर-एम. बी. ए. एग्रीबिजनेस,वसुंधरा स्टूडेंट्स क्लब-सलाहकार) ने ऑनलाइन माध्यम से अयोजन में शामिल सभी युवाओं को बधाई संदेश दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत डॉ.मनोज कुमार मिश्रा (डिप्टी.चीफ़ प्रॉक्टर,रा.ग.द.प.), डॉ. आशीष लतारे (छात्र सलाहकार, रा.ग.द.प.), डॉ. राजीव कुमार (एम. बी. ए. एग्रीबिजनेस, वसुंधरा स्टूडेंट्स क्लब- खेल समिति सलाहकार) के उद्घोष के साथ हुआ।
इस आयोजन में राजीव गांधी दक्षिणी परिसर में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों से लगभग 100 से अधिक छात्र एवं छात्राएं सम्मिलित हुए। मैराथन दौड़ प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में  दीपक, अखिलेश और अनूप क्रमशः विजेता रहे एवं महिला वर्ग में प्रतिभा, असरा परवीन और दिव्या क्रमशः विजेता रहीं।आयोजन को सफल बनाने में विश्वविद्यालय के सभी प्रशासनिक  पदाधिकारियों की सहभागिता रही।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!