LOKSABHA CHUNAV 2019

तैयारिया पूर्ण, गुरूवार को मिर्जापुर पॉलिटेक्निक केे प्रत्येक कक्ष में 14 टेबुलों पर होगी मतगणना

0 आयुक्त, डी0आई0जी0 व डी0एम0 ने लिया मतगणना तैयारियों का जायजा
0 सुरक्षित रखी गयी हैं ई0वी0एम0 मशीनें किसी गडबडी की आशंका नहीं -जिला निर्वाचन अधिकारी

मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज.
लोकसभा सामान्य निर्वाचन -2019 कके मतगणना कार्य को सकुशल व निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने के लिये स्थानीय पालीटेक्निक कालेज में चल रही तैयारियों का आज आयुक्त, विन्ध्याचल मण्डल आनन्द कुमार सिंह, डी0आई0जी0 पीयूष श्रीवास्तव, जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अनुराग पटेल, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार व मुख्य विकास अधिकारी पियंका निरंजन ने भ्रमण कर जायजा लिया। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने जानकारी देते हुये बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 के मतगणना कार्य दिनांक 23 मई, 2019 को प्रातः 08 बजे से प्रारम्भ होगी इसके लिये सभी तैयारियां पूर्ण करा ली गयी है। उन्होंने जानकारी देते हुये बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 के अन्तर्गत जनपद मीरजापुर के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना राजकीय पालीटेक्निक कालेज बथुआ मीरजापुर में दिनांक 23 मई, 2019 को प्रातः 08 बजे से प्रारम्भ होगा जिसके लिये सभी तैयारियां पूर्ण करा ली गयी है। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग पटेल ने जानकारी देते हुये बताया कि प्रत्येक विधान सभा में 14 टेबुल व एक ए0आर0ओ0 टेबुल हेतु कुल 15 मतगणना अभिकर्ता नियुक्त होगें। आ0ओ0 मतगणना कक्ष में स्थापित 05 मतगणना टेबुल हेतु 05 मतगणना एजेन्ट तथा एक आर0ओ0 टेबुल हेतु मतगणना एजेन्ट कुल 06 मतगणना अभिकर्ता नियुक्त होगें। एक सहायक रिटर्निंग आफिसर की अध्यक्षता में ई0टी0पी0बी0एस0 की स्कैनिंग पृथक हाल में 10 टेबुलों पर करायी जायेगी। उन्होंने यह भी बताया कि विधानसभा मतगणना कक्ष एवं ए0आर0ओ0 टेबुल के मतगणना अभिकर्ताओं की नियुक्ति सम्बन्धित सहायक रिटर्निगं आफिर द्वारा प्रत्याशी/उनके निर्वाचन अभिकर्ता द्वारा फार्म-18 भरवाकर उसके साथ 02 फोटो नत्थी कर उनके समक्ष हस्ताक्षर कराकर की जायेगी। किसी रिलीवर की नियुक्ति अपिरहार्य स्थिति में कराने हेतु नियुक्त एजेन्ट की नियुक्ति के प्रतिसंहरण हेतु फार्म-19 भरकर पूर्व एजेन्ट की नियुक्ति प्रतिसंहरित करते हुये नये एजेन्ट की नियुक्ति फार्म-8 भरकर दो फोटो के साथ सम्बन्धित ए0आर0ओ0/आर0ओ0 द्वारा की जायेगी। जिलाधिकारी ने बताया कि इस प्रकार कुज 82 एजेन्टों की नियुक्ति की जा सकेगी।
       जिलाधिकारी ने सभी राजनैतिक दल के प्रदाधिकारियों व प्रत्याशियों आश्वस्त करते हुये कहा कि निष्पक्ष मतगणना कराया जायेगा, किसी भी प्रकार की गडबडी नहीं होने दी जायेगी। ई0वी0एम0 मशीनों को स्ट््रांग रूम में रख-रखव के बारे में जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चार कटेगरी के ई0वी0एम0 मशीन भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार अलग-अलग कक्षों में सील किया गया है। बताया कि ’’ए’’ कटेगरी वे मशीन है जो मतदान के लिये प्रयोग की गयी है तथा ’’बी’’ कटेगरी के वे मशीन है जो मतदान के दौरान जो मशीन खराब हो गयी थी, इन दोनों को स्ट््राग रूम में सील किया गया है, जो सी0आर0पी0एफ0 जवानों के कडी निगरानी में है।  इसके अलावा ’’सी’’ कटेगरी के वे मशीने है जो मतदान के पूर्व ई0वी0एम0 मशीनों को जांच के दौरान खराब पाई गयी थी तथा ’’डी’’ कटेगरी के वे मशीनें है, जिन मशीनों को मतदान के दिन जोनल मजिस्ट््रेट, सेक्टर मजिस्ट््रेट, सुपर जोनल मजिस्ट््रेट को दी गयी थी तथा रिजर्व में रखी गयी थी ताकि यदि कहीं मशीनें खराब हो तो वहां पर तत्काल बदला जा सके तथा कार्मिकों के प्रशिक्षण के लिये प्रयोग में लायी गयी मशीने भी डी कटेगरी में है,  जिसे भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार 100 से 200 मीटर दूर स्ट्ा्रंग रूम से दूर दूसरे कमरे में सील कर रखा गया है। जिलाधिकारी ने राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों से कहा कि यदि वे चाहे तो अपना एक-एक अभिकर्ता भी स्ट्ा्रग रूम के बाहर निगरानी के लिये अनुमति लेकर रख सकते हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि मतगणना पूरी पारदर्शिता के साथ करायी जायेगी किसी भी प्रकार की गडबडी नहीं होने दी जायेगी। सहायक निर्वाचन अधिकारी परमेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि मतगणना लगभग 30 से 31 राउण्ड तक लवन सकती हैं । मतगणना की सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से राजकीय इंटर कालेज महुवरिया में मतगणना कार्मिकों को प्रशिक्षण भी दिया गया, इस दौरान मतगणना के बारे में कार्मिकों को मास्टर ट्रेनर द्वारा बिन्दुवार जानकारी दी गयी।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!