खास खबर

सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।

जनपद में अपराध नियन्त्रण एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये गये अभियान के दौरान थाना चुनार पुलिस द्वारा अभियोग से सम्बन्धित 01 अभियुक्त गिरफ्तार, थाना कोतवाली शहर, कोतवाली कटरा, कछवाँ, पड़री, मड़िहान पुलिस द्वारा 07 नफर वारण्टी गिरफ्तार तथा जनपद में कानून/ शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु कुल 30 व्यक्तियों का शान्ति भंग में किया गया चालान। जिसका थानावार विवरण निम्नवत है-

थाना चुनार पुलिस द्वारा अभियोग से सम्बन्धित 01 अभियुक्त गिरफ्तार
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 कमल टावरी प्रभारी चौकी कस्बा चुनार थाना चुनार मय हमराह चेकिंग/गश्त में मामूर थे कि थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-48/19 धारा 153ए,295,505(2) भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्त आबिद अली हुसैन पुत्र पुत्र स्व0 इस्लामुद्दीन निवासी दुर्गापुर थाना बउसी बसौटी जिला अररिया बिहार हालपता लालदरवाजा थाना चुनार मीरजापुर को आज दिनांक 27-02-2019 को समय 12.11 बजे जरिये मुखबिर प्राप्त सूचना के आधार पर बालूघाट चुनार से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। अभियुक्त उपरोक्त द्वारा प्रधानमंत्री भारत सरकार पर अपने फेसबुक हैण्डल के माध्यम से अभद्र टिप्पणी की गयी थी, जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय में अभियोग पंजीकृत किया गया था। अभियुक्त उपरोक्त के कब्जे से घटना मंे उपयोग किया गया मोबाईल भी बरामद किया गया।

थाना कोतवाली शहर पुलिस द्वारा 01 नफर वारन्टी गिरफ्तार-
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 श्री रमेश राम प्रभारी चौकी फतहाँ थाना को0शहर मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि जरिये मुखबिर प्राप्त सूचना के आधार पर *वारण्टी गुलाब पुत्र स्व0झन्ना लाल निवासी छोटा सखौरा थाना को0शहर मीरजापुर* को आज दिनांक-27.02.2019 को गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

थाना कोतवाली कटरा पुलिस द्वारा 01 नफर वारन्टी गिरफ्तार-
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 श्री अजय श्रीवास्तव प्रभारी चौकी मण्डी समिति थाना को0कटरा मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि जरिये मुखबिर प्राप्त सूचना के आधार पर *वारण्टी रामजी दूबे पुत्र दयाशंकर दूबे निवासी डंगहर थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर* को आज दिनांक-27.02.2019 को गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

थाना कछवाँ पुलिस द्वारा 02 नफर वारन्टी गिरफ्तार-
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 श्री हवलदार पाल थाना कछवाँ मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि जरिये मुखबिर प्राप्त सूचना के आधार पर *वारण्टी राजू गुप्ता पुत्र किशोरी गुप्ता निवासी जमुआ बाजार थाना कछवाँ मीरजापुर* को उसके घर से आज दिनांक-27.02.2019 को गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 श्री अशोक सिंह थाना कछवाँ मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि जरिये मुखबिर प्राप्त सूचना के आधार पर *वारण्टी कृपाशंकर सिंह पुत्र सव0रामसनेही सिंह निवासी बाड़ापुर थाना कछवाँ मीरजापुर* को उसके घर से आज दिनांक-27.02.2019 को गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

थाना पड़री पुलिस द्वारा 01 नफर वारन्टी गिरफ्तार-
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 श्री विरेन्द्र राय थाना पड़री मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि जरिये मुखबिर प्राप्त सूचना के आधार पर *वारण्टी दशरथ हरिजन पुत्र पतरू हरिजन निवासी बेलवन थाना पड़री मीरजापुर* को उसके घर से आज दिनांक-27.02.2019 को गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

थाना मड़िहान पुलिस द्वारा 02 नफर वारन्टी गिरफ्तार-
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 श्री लालजीत सिंह कुशवाहा मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि जरिये मुखबिर प्राप्त सूचना के आधार पर *वारण्टी हिंच लाल पुत्र स्व0रामप्रसाद निवासी लालपुर नौडिहा थाना मड़िहान मीरजापुर* को उसके घर से आज दिनांक-27.02.2019 को गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 श्री अखिलेश कुमार पाण्डेय थाना मड़िहान मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि जरिये मुखबिर प्राप्त सूचना के आधार पर *वारण्टी छोटे लाल पुत्र रामजतन निवासी कुड़ी थाना मड़िहान मीरजापुर* को उसके घर से आज दिनांक-27.02.2019 को गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

*7-* *जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में कुल 30 व्यक्तियों का धारा 151 दं0प्र0सं0 में किया गया चालान। जिनका थानावार विवरण निम्नवत हैः-*

*थाना कोतवाली शहर पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों का 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-*
1- अभिजीत पुत्र रमेश मल्लाह निवासी नारघाट थाना कोतवाली शहर मीरजापुर।
2- सलमान पुत्र तोसन निवासी लालडिग्गी थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर।

*थाना कोतवाली कटरा पुलिस द्वारा 06 व्यक्तियों का 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-*
1- अखिलेश यादव पुत्र मोलई निवासी बथुआ यादव बस्ती थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर।
2- अमलेश यादव पुत्र मोलई यादव निवासी बथुआ यादव बस्ती थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर।
3- धर्मेन्द्र यादव पुत्र अशोक यादव निवासी बथुआ यादव बस्ती थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर।
4- प्रमोद बिन्द पुत्र लालजी निवासी जमुहार थाना मछलीशहर जौनपुर।
5- सिद्धार्थ पाण्डेय पुत्र प्रमोद पाण्डेय निवासी बेलडिहार थाना पथगाँव गोरखपुर।
6- विकास कुमार पाण्डेय पुत्र विद्यासागर पाण्डेय निवासी माहूपुर थाना मेजा इलाहाबाद।

*थाना चील्ह पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों का 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-*
1- कमलाशंकर पुत्र विकर्मा यादव निवासी दलापट्टी थाना चील्ह मीरजापुर।
2- संजय कुमार यादव पुत्र रमाशंकर निवासी दलापट्टी थाना चील्ह मीरजापुर।

*थाना कछवाँ पुलिस द्वारा 04 व्यक्तियों का 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-*
1- धर्मेन्द्र कुमार बिन्द पुत्र मुरली बिन्द निवासी रामचन्दरपुर थाना कछवाँ मीरजापुर।
2- रमेश राम पुत्र दूधनाथ निवासी चरवाहा थाना कछवाँ मीरजापुर।
3- विनोद कुमार पुत्र दूधनाथ निवासी चरवाहा थाना कछवाँ मीरजापुर।
4- मुकेश कुमार पुत्र दूधनाथ निवासी चरवाहा थाना कछवाँ मीरजापुर।

*थाना पड़री पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों का 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-*
1- शंकर लाल पुत्र संहगी लाल निवासी पथरहा थाना पड़री मीरजापुर।
2- अभय कुमार पुत्र मोती लाल निवासी गुरुखुली थाना पड़री मीरजापुर।

*थाना लालगंज पुलिस द्वारा 03 व्यक्तियों का 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-*
1- राकेश कुमार पुत्र रामजग निवासी रामपुर कान्ता थाना लालगंज मीरजापुर।
2- सुरेश पुत्र दुर्गा प्रसाद निवासी बबुरा भैरोदयाल थाना लालगंज मीरजापुर।
3- सन्तोष मौर्या पुत्र रामनिहोर निवासी बबुरा भैरोदयाल थाना लालगंज मीरजापुर।

*थाना जिगना पुलिस द्वारा 05 व्यक्तियों का 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-*
1- शिवशंकर पुत्र हरिहर निवासी चड़ेरु चौकठा थाना जिगना मीरजापुर।
2- कैलाश पुत्र सिद्धनाथ निवासी चड़ेरू चौकठा थाना जिगना मीरजापुर।
3- रामकैलाश पुत्र रामदुलारे निवासी भैरो खुर्द थाना माण्डा इलाहाबाद।
4- सुभाष पुत्र कृपा शंकर निवासी तिवारीपुर थाना जिगना मीरजापुर।
5- विरेन्द्र पुत्र बृजलाल निवासी भैरो खुर्द थाना माण्डा इलाहाबाद।

*थाना अहरौरा पुलिस द्वारा 04 व्यक्तियों का 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-*
1- बुद्धू सोनकर पुत्र रामनाथ निवासी सरिया थाना अहरौरा मीरजापुर।
2- नान्हक पुत्र रामनाथ निवासी सरिया थाना अहरौरा मीरजापुर।
3- राकेश सोनकर पुत्र रामदीन निवासी सरिया थाना अहरौरा मीरजापुर।
4- रामदीन पुत्र रामनाथ निवासी सरिया थाना अहरौरा मीरजापुर।

*थाना चुनार पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों का 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-*
1- जयसिंह पुत्र श्रीनाथ निवासी सराय टेकउर थाना चुनार मीरजापुर।
2- मदन लाल पुत्र रामबचन निवासी सराय टेकउर थाना चुनार मीरजापुर।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!