स्वास्थ्य

संचारी रोग नियंत्रण अभियान की मुख्य विकास अधिकारी ने की समीक्षा 

विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।

बुधवार को विकास भवन के सभागार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संचारी रोग नियंत्रण अभियान  प्रभावी नियंत्रण के लिए मुख्य विकास अधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी प्रियंका निरंजन ने  अभियान के तहत किए जा रहे कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की  उन्होंने  कहा कि जनपद में संचारी रोग की रोकथाम   और प्रभावी नियंत्रण करने के लिए कारगर कदम उठाए जाएं

मुख्य विकास अधिकारी प्रियंका निरंजन ने पशुपालन विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि सूअर वाड़ा कहां पर है उनकी छानबीन कर एरिया चिन्हित करें और 1 सप्ताह के अंदर रिपोर्ट प्रस्तुत करें और यह भी निर्देशित किया कि आबादी वाले गांव से तकरीबन 500 मीटर की दूरी पर ही सूअर वाड़ा हो स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया कि 503 ग्राम प्रधान रैली आशा के माध्यम से पूरे जनपद में अब तक 512 रैली का आयोजन किया गया 1303 स्कूलों में छात्रों का संवेदी करण तथा 64 स्वयंसेवी सहायता समूह की बैठक कराई गई इसी प्रकार पंचायती राज विभाग की तरफ से बताया गया कि पंचायती राज विभाग द्वारा ग्राम स्तर पर 586 ग्राम प्रधानों एवं ग्रामवासियों का संवेदी करण किया गया अब तक 2327 नए शौचालय का निर्माण कार्य किया जा चुका है इसी प्रकार नगर पालिका की ओर से बताया गया कि सहरी क्षेत्र के 16 वार्डों की संपूर्ण नालियों की सफाई तथा कचरा निस्तारण कार्य पूरा कर लिया गया है शिक्षा विभाग की तरफ से शिक्षा विभाग द्वारा 2218 प्रतिज्ञा रैली 2218 एस एम सी मीटिंग 1196 घर घर जाकर जागरूकता रैली 2218 स्कूलों की साफ सफाई 2218 स्कूल मेला का आयोजन किया जा चुका है स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बताया गया कि संचारी रोग में स्वास्थ्य विभाग के साथ ही अन्य सभी विभाग भी सराहनीय योगदान कर रहे हैं स्वास्थ्य विभाग की तरफ से संचारी रोग नियंत्रण अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई

मुख्य विकास अधिकारी प्रियंका निरंजन ने कहा कि सभी विभाग संचारी रोग नियंत्रण के बारे में सभी को जागरूक करें और यह भी कहा कि  ठंड के मौसम में स्वाइन फ्लू होने का ज्यादा खतरा रहता है यह बीमारी ठंड के मौसम में ही होती है इसीलिए सभी लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहे हैं और सभी विभागों को निर्देशित किया कि इसे अभियान के तहत ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार किया जाए ताकि इन बीमारियों से लोग बच सकें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!