भरूहना स्थित अपना दल (एस) के जिला कार्यालय पर जिले की महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में विधान सभा वार बैठके बूथो के गठन की व्यापक रूप रेखा तैयार की गई। अपना दल(एस) के प्रदेश सचिव रमाशंकर सिंह पटेल पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आगामी 2019 का लोकसभा चुनाव में जीत एनडीए गठबन्धन की होगी। आजादी के बाद देश में लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आज गांव गरीब किसान के हित के लिए जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनता मिल रहा हैं। अपना दल (एस) की नेता केन्द्रीय मंत्री/जिले की सांसद श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी द्वारा देश भर में लगातार स्वास्थ्य सुविधाऐं आम गरीब जनता को मिलें इसके लिए लगातार काम कर रही है। छानबे विधायक राहुल प्रकाश कोल ने कहा कि संगठन मेंं शक्ति है 2019 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए बूथो के गठन की प्रक्रिया तेज करनी होगी। केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल द्वारा लगातार प्रयास का परिणाम है कि मिर्जापुर जिले की चारो तरफ की सड़को कायाकल्प हो रहा है। पासपोर्ट कार्यालय चुनार में खुलने जाना उन्ही के लगातार प्रयास का परिणाम है। अपना दल (एस) के नेता रामलोटन बिन्द ने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा की चल रही योजनाओं का लाभ अपना दल(एस) के कार्यकर्ता आम जनता को दिलायें। बैठक की अध्यक्षता करते हुए अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष रमाकान्त पटेल ने कहा कि विधानसभा वार बैठको बूथो के गठन, गांव चलो अभियान, की व्यापक रूप रेखा कार्यकर्ता तैयार करें। उन्होने बैठक में बताया कि छानबे विधानसभा की बैठक 15.05.2018 को नगर विधानसभा की बैठक 20.05.2018 को, मझवां विधानसभा की बैठक 25.05.2018 को, मडिहान विधानसभा की बैठक 30.05.2018 को, चुनार विधानसभा की बैठक 01.06.2018 को तय की गई, बैठक में उत्तर प्रदेश कैबिनेट मंत्री विधायक डा0 सरजीत सिंह डंग के पिता जी सरदार इन्द्रजीत सिंह डंग का स्वर्गवास होने पर अपना दल(एस) जिले के कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से इस दुःख की घड़ी में परिवार वालो को कष्ट सहने की क्षमता सहने की प्रार्थना की गई शोक व्यक्त करने वाले मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष रमाकान्त पटेल, रमाशंकर सिंह पटेल, ई0 त्रिलोक सिंह, डा0 अनिल सिंह पटेल, रमेश पटेल, रामलोटन बिन्द, जावाहिर सिंह प्रधान, मेघनाथ पटेल, लाल बहादुर सिंह, सुरेश सिंह, सुजित पटेल, आनन्द सिंह, रवि शंकर सिंह, उदय पटेल, सत्यम सिंह, राधेश्याम पटेल, राजकुमार पटेल, कबिता सिंह, मीरा पाण्डेय, दिनेश्वर सिंह संजय उपाध्याय, तुलसीदास पाल, गोपालदास शर्मा, रामसमुझ पटेल, आदि प्रमुख लोग रहें।

अपना दल(एस) की बैठक मे विधानसभा वार बैठक और बूथो के गठन की बनी रूप रेखा
You May Also Like
बैरिस्टर यूसुफ इमाम मंडलीय जिला चिकित्सालय के चार विभाग नवनिर्मित भैरव प्रसाद जायसवाल चिकित्सालय में हुए स्थानांतरित
- May 1, 2025
- 0 Comments
मिर्जापुर। बैरिस्टर यूसुफ इमाम मंडलीय जिला चिकित्सालय, मीरजापुर से चार महत्वपूर्ण विभागों को नवनिर्मित भैरव प्रसाद जायसवाल चिकित्सालय,…
जिलाधिकारी ने गोंड जाति के 8 व्यक्तियो को वितरित किया जाति प्रमाण पत्र
- May 1, 2025
- 0 Comments
मिर्जापुर। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने अपने कार्यालय में गोंड (अनुसूचित जनजाति) समुदाय तहसील सदर के 8 व्यक्तियो को…
मजदूर दिवस पर ओके मोटर्स मे आयोजित किया गया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर; 11 रक्तवीरों ने रक्तदान कर समाज को दिया संदेश
- May 1, 2025
- 0 Comments
मिर्जापुर। 1 मई, 2025 दिन गुरुवार नगर के चुनार रोड भरुहना स्थित ओके मोटर्स (टाटा मोटर्स के पैसेंजर…