जन सरोकार

सिचाई को पानी नही, किसानो ने दिया धरना

ब्यूरो रिपोर्ट,   मड़िहान
पूर्वांचल किसान विकास समिति के बैनर तले रामनगीना सिंह पटेल की अध्यक्षता में सोमवार को सैकड़ो किसानों ने सिंचाई के लिए बिजली पानी की मांग को लेकर मड़िहान तहसील में एक दिवसीय धरना किया व महामहीमराज्यपाल को संबोधित नौ सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा।
किसानो की मांग है कि खरीफ में धान की फसल पानी के अभाव में सूख रही है।अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बारिस का इंतजार कर रहे हैं।जब की धनरौल बांध में पर्याप्त पानी है।सोनलिफ्ट कैनाल का पानी सोनभद्र तक सिमित रह जाता है।किसानों ने कहा कि तीन दिन के अंदर मड़िहान ब्रांच में नही छोड़ा गया तो किसान भुखमरी के शिकार हो सकते हैं।ग्रामीण अंचल में किसानों को 18घंटे की बजाय आठ घंटे बिजली मिल रही है।वह भी अघोषित कटौती।कब लाइट आती है कब चली जाती है पता ही नही चलता है।बिल जमा करने के बाद भी किसानो का बिल घटाया नही जा रहा है।दो वर्ष पूर्व सूखाराहत का  वापस किया गया पैसा सरकार से पैसा मांगकर किसानों को दिलाया जाय।ट्रांसफार्मर जलने पर बदलवाने के लिए महीनों चक्कर लगाना पड़ रहा है।जिले के सभी जरगों,अहरौरा,डोंगिया,सिरसी आदि डैम से किसानों की समिति बनाकर सिचाई की लिए रोस्टर बनाकर किसानो को पानी देने की ब्यवस्था की जाय।जिसकी प्रतिलिपि पत्र मुख्यमंत्री को भी दिया गया।किसानों की सभा में डॉक्टर प्रदीप सिंह पटेल,अर्जुन,बीपी पटेल,सम्बोधन कुशवाहा,तसौअर अली,शंकर प्रधान,मुसाफिर मौर्य,श्रावण पटेल,रामललित,बिजय शंकर,हीरामनी कोल,मुमताजआदि सैकड़ो किसान उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!