स्वास्थ्य

कोरोनाकाल में भी क्षय विभाग के जांबाज टीबी मरीजों का कर रहे उपचार, फैला रहे जागरुकता

० कछवां के विभिन्न वार्डों में अभियान चला रहे, दे रहे सुविधाओं की जानकारी
मिर्जापुर।
कोरोना के इस महामारी काल में जहाँ स्वास्थ्य महकमा द्वारा हर संभव प्रयास करके लोगो पर पड़ रहे प्रतिकूल प्रकोप से बचाने हेतु लगातार जी तोड़ मेहनत किया जा रहा है, वहीं इस कठिन दौर के दौरान जनपद के क्षय विभाग द्वारा भी मरीजों के हित में कंधे से कंधा मिलाकर मानवीय भाव का परिचय दिया जा रहा है।
इसी क्रम में पूर्व कि भांति दिनांक 28 अप्रैल 2021 को क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट को आर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा अपने विभागीय सहयोगियों के साथ कछवा क्षेत्र के दर्जियान वार्ड, कछवा बाजार, नगर पंचायत कैम्पस, के अलावा मझवां, सरावां आदि गांवों के टीबी रोगियों से संपर्क कर, चल रहे दवा – इलाज एवं उनके खाते में प्रति माह दिए जाने वाले रुपये 500 की तथा वर्तमान स्वास्थ्य स्थित कि जानकारी लेते हुए उन्हें नियमित दवा का सेवन करते रहने का सुझाव देने के साथ ही साथ कोरोना के भी इस महामारी काल में सजग रहने हेतु मुंह पर मास्क, गमछा, या रुमाल लगाए रखनें के अलावा गरम पानी का सेवन करनें एवं साबून से बराबर हाथ धोते रहने का सुझाव दिया गया।
साथ ही सतीश यादव द्वारा मरीजों एवं उनके परिवारीक सदस्यों से कहा गया कि किसी प्रकार की स्वास्थ्य संबन्धित समस्या होने पर यथा शीघ्र मेरे व मेरे इन सहयोगियों के मोबाइल नंबर पर सुचित करने का कष्ट करें, जिससे कि उपलब्ध नि: शुल्क सुविधा का लाभ मरीज तक ससमय उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा सके।
    उपरोक्त भ्रमण कार्य के दौरान कछवा सीएचसी के एसटीएलएस समरेन्द्र कुमार व एसटीएस प्रदीप कुमार  मौजूद रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!