LOKSABHA CHUNAV 2024

हर चुनाव में जीत का सेहरा बूथ कार्यकर्ताओं के सिर: अनुप्रिया पटेल

0 पीएम मोदी जी के नेतृत्व में लोकप्रिय सांसद श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी ने जनपद में बहाईं विकास की गंगा: आरएन पाठक
मिर्जापुर।
“हर चुनाव में बूथ कार्यकर्ता की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। बूथ कार्यकर्ता के बल पर हर चुनाव जीत सकते हैं। किसी भी चुनाव में सही मायने में जीत का सेहरा बूथ कार्यकर्ताओं के सिर ही बंधता है।” यह विचार अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी ने विधानसभा नगर, विकासखंड छानबें के गैपुरा, पुराना हॉट गोदाम के पास में एनडीए की समन्वय बैठक के दौरान व्यक्त की।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी ने कहा कि लोकसभा 2024 के इस चुनाव में मैं मिर्जापुर संसदीय सीट से एनडीए प्रत्याशी के रूप में तीसरी बार चुनावी मैदान में हुं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश में 400 सीटों के लक्ष्य को पूरा करने के लिए मैं मिर्जापुर से एनडीए प्रत्याशी के तौर पर तीसरी बार चुनाव लड़ रही हूँ।

श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने कहा कि पिछले 10 सालों में एनडीए सरकार ने देश में विकास कार्यो की एक नज़ीर पेश की है। उन्होंने कहा कि सही मायने में एक मजबूत इरादों वाली सरकार ही देश की तक़दीर और तस्वीर बदल सकती है। प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने हर क्षेत्र में देश का विकास किया है। उन्होंने एनडीए के समस्त शक्ति केंद्र संयोजक, सेक्टर एवं बूथ पदाधिकारियों को 10 वर्ष के रिपोर्ट कार्ड पर चर्चा करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव विजय हेतु कमर कसने की अपील की।
इस अवसर पर लोक सभा प्रभारी श्री आरएन पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में जनपद की लोकप्रिय सांसद एवं केंद्र सरकार में मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी ने जनपद में विकास की गंगा बहाने का कार्य किया है, और मोदी जी ने देश में विकास की गंगा बहाईं तथा सबका साथ लिया व सबका विकास किया यह बात करते हुए यह भी कहा कि हमें पिछली बार हारे हुए बूथ को जीतना है,कहते हुए मेरा बूथ सबसे मजबूत उन्होंने बूथ जीत हेतु संकल्प भी दिलाया। कार्यक्रम स्थलों पर विधानसभा नगर, विकासखंड छानबें के गैपुरा, पुराना हॉट गोदाम, विधानसभा छानबें, विकासखंड छानबें के हरगढ़ बाजार में स्थित मां मैरिज लॉन,विधानसभा नगर, विकासखंड कोन के लखनपुर में स्थित आशीर्वाद मैरिज लॉंन में एनडीए समन्वय बैठक आयोजित की गई।

इस दौरान जिला अध्यक्ष बृजभूषण सिंह, जिला अध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद, छानबें विधायक श्रीमती रिकी कोल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनिल सिंह पगड़ी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती ज्ञान शील सिंह, जिला विस्तारक भानु प्रताप शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष विपुल सिंह, जिला महामंत्री हरिशंकर सिंह पटेल, जिला महामंत्री रितेश सिंह, जिला मंत्री हेमंत तिवारी, जिला उपाध्यक्ष गोपाल दास शर्मा, जिला उपाध्यक्ष संजय उपाध्याय, पर के विधानसभा प्रभारी राजकुमार जायसवाल, विधानसभा संयोजक लल्लू राम मोदनवाल, जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा सिद्धार्थ मिश्रा, जिला अध्यक्ष महिला मंच श्रीमती नमिता केसरवानी, का० जिला अध्यक्ष आईटी मंच हेमंत कुमार बिंद, जिला सचिव राधिका बेलदार, जिला सचिव संतोष विश्वकर्मा, पूर्व उपाध्यक्ष स्वामीनाथ सिंह, विधानसभा अध्यक्ष तुलसीदास पाल, विधानसभा अध्यक्ष विजय शंकर केसरी, मंडल अध्यक्ष इंद्र बहादुर सिंह, मंडल अध्यक्ष सुजीत मोदनवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रेम बहादुर सिंह, मंडल अध्यक्ष दीपक सिंह, जोन अध्यक्ष डॉ श्याम कुशवाह, जोन अध्यक्ष उमेश प्रताप सिंह, जोन अध्यक्ष अवधेश पाल, जोन अध्यक्ष रतन सिंह, मंडल प्रभारी संजय यादव, हरिप्रसाद दुबे, राम अवध पांडे, कमलेश दुबे, हरसू प्रसाद दुबे, भारत सिंह, रामसेवक बिंद, कृपा शंकर दुबे, शिवचंद मिश्रा, अमर बहादुर सिंह, शुभम सिंह, राजेंद्र पाठक, अशोक कुमार शुक्ला, प्रेम सिंह, भानु प्रताप चतुर्वेदी, बृजभान सिंह, मनोज सोनकर, संतोष गुप्ता, इंद्रापति सिंह, महानारायण दुबे, चंद्रेश शुक्ला, समिति दुबे, तोता सोनकर आदि अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!