LOKSABHA CHUNAV 2024

सातवें चरण के लिये 7 मई से 14 मई तक किया जा सकेगा नामांकन, सुरक्षा व्यवस्था हेतु जिला प्रशासन की तैयारियां पूर्ण

0 11 व 12 मई को सार्वजनिक अवकाश होने के कारण नही कर सकेंगे नामाकंन
0 मान्यता प्राप्त प्रत्याशी के साथ केवल एक प्रस्तावक व गैर मान्यता/निर्दल प्रत्याशी को लाना होगा दस प्रस्तावक
0 जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय कक्ष में प्रत्येक दिन पूर्वान्ह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक होगा नामाकंन कार्य
 मिर्जापुर।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के सातवें चरण के लिये जनपद मीरजापुर में कल 7 मई 2024 से नामाकंन कार्य आरम्भ होगा। नामाकंन की प्रक्रिया 14 मई 2024 तक प्रत्येक दिन सुबह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय कक्ष कलेक्ट्रेट में किया जायेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने जानकारी देतेे हुये बताया कि नामाकंन प्रक्रिया के लिये जिला प्रशासन के द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं। उन्होने बताया कि दिनांक 11 मई 2024 को द्वितीय शनिवार व 12 मई 2024 को रविवार का सार्वजनिक अवकाश होने के कारण नामाकंन नही किया जा सकेगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव प्रताप शुक्ल ने नामाकंन व सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि 07 मई 2024 से नामांकन प्रक्रिया प्रारम्भ होकर 14 मई 2024 तक जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय कक्ष कलेक्ट्रेट में प्रातः 11 बजे से 03 बजे तक किया जायेगा। 15 मई 2024 को नामाकंन पत्रो की जांच तथा 17 मई 2024 को नाम वापसी व प्रतीक चिन्ह आवंटन का कार्य किया जायेगा। तत्पश्चात 01 जून 2024 को मतदान और 04 जून 2024 को मतगणना सम्पन्न होगी। उन्होेने बताया कि मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलो के प्रत्याशियों को एक प्रस्तावक तथा गैर मान्यता/निर्दल प्रत्याशियों के लिये 10 प्रस्तावक अनिवार्य होगा। नामाकंन की सुरक्षा व्यवस्था के लिये कलेक्ट्रेट सहित रमई पट्टी तिराहा व शैलेश तिराहा (टी0वी0 अस्पताल तिराहा) की तरफ बैरीकेटिंग की गयी है, रमई पट्टी तिराहा से मात्र एक गाड़ी/वाहन अभ्यर्थी/प्रत्याशी को कलेक्ट्रेट के गेट नम्बर एक तक अनुमन्य की जायेगी। उन्होने बताया कि नामांकन दिवस पर सभा, जुलूस व वाहन आदि के लिये पूर्व अनुमति लेना अनिवार्य होगा।
नामांकन प्रक्रिया को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने  डीएम-एसपी ने कलेक्ट्रेट में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत किया निरीक्षण
 मिर्जापुर।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के सातवें चरण हेतु 79-मीरजापुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिये नामांकन प्रक्रिया 7 मई 2024 दिन मंगलवार से प्रारम्भ होगा। नामांकन प्रक्रिया को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन, पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव प्रताप शुक्ल के साथ कलेक्ट्रेट परिसर का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया तथा पर्याप्त मात्रा में आवश्यकतानुसार बैरीकेटिंग कराने व सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस फोर्स लगाये जाने पर विस्तृत चर्चा की गयी। जनपद में नामांकन प्रक्रिया 07 मई 2024 से प्रारम्भ होकर 14 मई 2024 दिन मंगलवार तक चलेगा। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नितेश सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल ओम प्रकाश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह, सहायक निर्वाचन अधिकारी आलोक शर्मा उपस्थित रहें।
मतदेय स्थलो पर न्यूनतम सुविधाएं उपलब्ध कराने का दिया निर्देश
 मिर्जापुर।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रो के समस्त बूथो का जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा भौतिक सत्यापन कराया गया जिसमें प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार कतिपय मतदेय स्थलो पर कुछ कमियां पायी गयी है जिसके दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सभी उप जिला मजिस्ट्रेट व खण्ड विकास अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देशित करते हुये कहा कि सभी रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों व खण्ड विकास अधिकारियों को उनके विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत मतदये स्थलो पर पायी गयी कमियो की सूची उपलब्ध करा दी गयी हैं। प्राप्त करायी गयी सूची के अनुसार भारत निर्वाचन आयोग के मंशानुरूप सभी न्यूनतम सुविधाए/ए0एन0एफ0 की सुविधा एक सप्ताह के अन्दर सुनिश्चित कराते हुये उसकी फोटोग्राफ उपलब्ध करायें। उन्होने कहा कि गर्मी के दृष्टिगत पेयजल हेतु विशेष व्यवस्था के साथ छाया, शौचालय, व्हील चेयर, मतदान कक्ष में खिड़कियो आदि के फर्नीचर आदि सत्यापन करा लें। उन्होने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अपने से सम्बन्धित विद्यालयों का सत्यापन करा लें इसी जिन आंगनबाड़ी केन्द्रो व पंचायत भवनो में मतदेय स्थल बनाये गये है उनसे सम्बन्धित अधिकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी व  जिला पंचायत राज अधिकारी सत्यापन कराते हुये सभी मूल भूत सुविधाए उपलब्ध होने का प्रमाण पत्र उपलब्घ करायें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव प्रताप शुक्ल, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे देवेन्द्र प्रताप सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर आसाराम वर्मा, डिप्टी कलेक्टर भरत लाल सरोज, उपायुक्त एन0आर0एल0एम0 अनय मिश्रा सहित सभी विकास खण्डों के खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहें।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!