खास चुनाव चर्चा

अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी ने मीटिंग कर लिया चुनावी तैयारियों का जायजा

0 कानून-व्यवस्था की समीक्षा भी की
फोटोसहित
भास्कर ब्यूरो, मिर्जापुर। 

शुक्रवार को अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन वाराणसी विश्वजीत महापात्रा ने जनपद में नगर निकाय चुनाव-2017 की तैयारियों की समीक्षा हेतु बिरला गेस्ट हाऊस सिद्धपीठ में मीटिंग आयोजित की, जिसमें जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारीगण ने प्रतिभाग किया।  मीटिंग में अपर पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा जनपद में नगर निकाय चुनाव हेतु की जाने वाली समस्त कार्यवाहियों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये गये। महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि ऐसे प्रत्याशियों को चिन्हित कर लिया जाये।

कहाकि जिनके विरूद्ध आपराधिक अभियोग पंजीकृत हैं  तथा उनके विरूद्ध आवश्यक निरोधात्मक कार्यवाही करायी जाये। साथ ही समस्त प्रत्याशियों को भी बन्धपत्र निर्गत किये जायें। इसके अतिरिक्त विजयी प्रत्याशियों को विजय जुलूस न निकालने दिया जाये।  उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों की आपसी रंजिश को देखते हुये आवश्यक निरोधात्मक कार्यवाही करायी जाये तथा स्थिति पर निरन्तर सतर्क दृष्टि रखें। मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की आकस्मिकता की स्थिति ना उत्पन्न होने पाये इसके लिये समस्त तैयारियाँ समय से ही पूर्ण कर ली जायें।

उन्होंने आवश्यकतानुसार ड्रोन कैमरों का प्रयोग किये जाने हेतु निर्देशित किया। अवैध खनन पर रोक लगाने व उसमें संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। जघन्य अपराधों में अपराधियों को एक्टिव लिस्ट में समाहित करते हुये आवश्यकतानुसार उनका एचएस खुलवाये जाने का भी निर्देश दिया गया।

 उन्होंने समस्त राजपत्रित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि अपने अपने क्षेत्र के सक्रिय अपराधियो, एच0एस0 व सूचीबद्ध गैंगों के सदस्यों/ गैंगलीडरों के विरूद्ध स्वयं के पर्यवेक्षण में करायी करायें। साथ ही पुरस्कार घोषित अपराधियों को उनके मिलने के सम्भावित स्थानों पर दबिश देते हुये गिरफ्तारी कराना सुनिश्चित करें। उक्त गोष्ठी में  प्रेमप्रकाश पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र उ0 प्र0 मीरजापुर,  मुरली मनोहर आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल, आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक मीरजापुर, प्रकाश स्वरूप पाण्डेय अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अजय कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन सहित जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारीगण मौजूद रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!