जन सरोकार

अमान्य स्कूल में चली पुलिस की पाठशाला

अमान्य स्कूल में चली पुलिस की पाठशाला

0 पुलिस अधीक्षक ने छात्रों को पढ़ाया सुरक्षा, सफलता व स्वास्थ्य सहित यातायात का पाठ

 ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।

 आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक द्वारा स्कूल/कालेज में पढ़ने वाले बच्चों को जागरूक बनाये जाने के उद्देश्य से चलाये जा रहे “पुलिस की पाठशाला” कार्यक्रम में गुरुवार को मुसफ्फरगंज स्थित एक अमान्य विद्यालय में बच्चों की क्लास लगायी गयी। उक्त कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक ने सभी वर्गों के छात्रों की संयुक्त क्लास ली, जिसमें छात्रों को आडियो विजुअल तकनीक से नैतिकता, सामाजिक, समरसता व यातायात के नियमो का पाठ पढ़ाया गया। साथ ही बच्चों को उनकी सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं भावी जीवन में उपयोगी उपाय भी बताये गये। इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने सुसाइड गेम के नाम से मशहूर हो रहे बच्चों के लिए घातक वीडियोगेम ब्लू व्हील (ब्लू व्हेल) के बारे में व इसके घातक परिणामों के बारे में बताया गया। बताया कि किस प्रकार से बच्चे एक स्टेप से दूसरे स्टेप में जाने के लिए अपने शरीर को चोट पहुँचाते हैं। महोदय ने सभी बच्चों को इस घातक वीडियोगेम से बचनें विधिवत समझाया। साथ ही महोदय ने बच्चों को आगाह किया कि न तो आप इस गेम या इस प्रकार के अन्य गेम खेलें और न ही दूसरे बच्चों को खेलनें दें। यदि किसी को इस प्रकार के किसी गेम को खेलते देखें तो तत्काल खुद या अपने परिजनों के माध्यम से पुलिस को अवश्य सूचित करें, ताकि समय रहते आवश्यक कार्यवाही की जा सके। उक्त अवसर पर बच्चों से सवाल भी पूछे जिनका बच्चों ने सही-सही जवाब दिया। इस पर ने बच्चों को शाबाशी देकर व ताली बजाकर उत्साहवर्धन भी किया।
कार्यक्रम के अन्त में पुलिस अधीक्षक महोदय ने उपस्थित छात्रों से कहा कि पुलिस द्वारा किया जाने वाला कार्य काफी चुनौतीपूर्ण है, जो आपकी सुरक्षा एवं सहायता से सम्बन्धित होता है, इसलिए पुलिस के कार्यों में सहयोग प्रदान करते हुये अपराध एवं अपराधियों रोकथाम हेतु पुलिस द्वारा किये जा रहे प्रयासों को सफल बनायें, पुलिस आपकी मदद के लिये है अतः किसी भी प्रकार की समस्या/शिकायत अथवा अपराध या अपराधी के सम्बन्ध में जानकारी होने पर तत्काल अपने थाने या सम्बन्धित अधिकारीगण को अवश्य अवगत करायें व किसी अपराध अथवा अपराधी की जान यातायात नियमों का पालन अपनी सुरक्षा हेतु अवश्य करें। स्कूल में अध्यापनरत शिक्षकगण जिन्होनें अपने-अपने विषयों में अच्छा प्रदर्शन किया था, उनको स्कूल की तरफ से दिये जाने वाले पुरस्कार का वितरण भी महोदय द्वारा किया गया।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!