नगर निकाय चुनाव

एसपी ने की मतदान मे लगे अधिकारीयो की ब्रीफिंग, जोन और सेक्टर मे बंटे चारो नगर निकाय के मतदान स्थल

0 चुनाव डियूटी में लगे अधिकारी/कर्मचारीयो की एसपी ने ब्रीफिंग की
0  6 ड्रोन कैमरों की व्यवस्था की गयी
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।

सोमवार को आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाईन स्थित मनोरंजन कक्ष में नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2017 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत चुनाव डियूटी में लगे अधिकारी/कर्मचारीगण की ब्रीफिंग की गयी।  ब्रीफिंग में एसपी द्वारा चुनाव के दौरान किये जाने वाले सुरक्षा उपायों की जानकारी दी गयी। अवगत कराया गया कि नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2017 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु परिक्षेत्र के जनपद भदोही व सोनभद्र से उपनिरीक्षक-143, मुख्य आरक्षी-29, आरक्षी सशस्त्र-382, आरक्षी निःशस्त्र-222 आवंटित किये गये हैं। स्थिति पर लगातार नजर रखने हेतु 06 ड्रोन कैमरों की व्यवस्था की गयी है।

नगर पालिका मीरजापुर को 03 जोन व 14 सेक्टर में विभाजित किया गया है, नगर पालिका चुनार को 02 जोन 05 सेक्टर, नगर पालिका अहरौरा को 02 जोन 05 सेक्टर तथा नगर पंचायत कछवां को 01 जोन व 02 सेक्टर में विभाजित किया गया है। सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस अधिकारीगण की नियुक्ति करते हुये पर्याप्त पुलिस बल हमराही के रूप में उपलब्ध कराया गया है। कुल मतदान क्षेत्र में 06 थाना मोबाईल, 12 क्यू0आर0टी0 मोबाईल लगायी गयी है।  इसके अतिरिक्त 03 कम्पनी 01 प्लाटून पीएसी व 02 प्लाटून एस0एस0बी0 की डियूटी भी लगायी गयी है। क्षेत्राधिकारी नगर को नगर पालिका परिषद मीरजापुर निर्वाचन क्षेत्र हेतु, क्षेत्राधिकारी सदर को नगर पंचायत कछवाँ निर्वाचन क्षेत्र हेतु, क्षेत्राधिकारी चुनार को नगर पालिका चुनार निर्वाचन क्षेत्र हेतु व क्षेत्राधिकारी आपरेशन को नगर पालिका अहरौरा निर्वाचन क्षेत्र हेतु सुपर जोनल पुलिस अधिकारी बनाया गया है।

ब्रीफिंग में पुलिस अधीक्षक  ने चुनाव डियूटी में लगे समस्त कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुये निर्देश दिये कि
चुनाव डियूटी अति महत्वपूर्ण डियूटी है अतः डियूटी में लगे सभी अधिकारी/कर्मचारीगण समय से अपने-अपने डियूटी स्थल पर पहुँच जायें।  बूथ डियूटी में लगे सभी कर्मचारी अपने निर्धारित वाहन से ही अपने मतदान केन्द्र/बूथ तक पहुँचें एवं मतदान समाप्त होने के उपरान्त उन्हीं वाहनों से वापस आकर सम्बन्धित केन्द्र का बैलेट बाक्स जमा करवायेंगे। मतदान डियूटी में लगे अधिकारी/कर्मचारीगण किसी भी मादक पदार्थ का सेवन नहीं करेंगे।  किसी भी आकस्मिकता की स्थिति में सम्बन्धित जोनल/सेक्टर अधिकारीगण से सम्पर्क करेंगे। जोनल/सेक्टर पुलिस अधिकारी आवंटित क्षेत्रों में भ्रमण करते हुये शान्तिपूर्वक मतदान कराना सुनिश्चित करेंगे। अधिकारियों के हमराह लगाये गये पुलिसकर्मी डियूटी से पूर्व ही सम्बन्धित अधिकारीगण से बात करके अपनी डियूटी को भली-भाँति समझ लेंगे। असभ्य एवं अशोभनीय व्यवहार नहीं करेंगे। मतदान समाप्ति की घोषणा के पश्चात किसी बाहरी व्यक्ति को मतदान हेतु लगी लाईन में नहीं आने देंगे।
डियूटी पर जाने से पूर्व ही अपना कार्ड प्राप्त कर लेंगे और कार्ड को अच्छी प्रकार से देख लेंगे तथा डियूटी के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की शंका होने के उपरान्त सम्बन्धित अधिकारीगण से सम्पर्क कर लेंगे। किसी प्रत्याशी अथवा उसके एजेन्ट द्वारा दी जाने वाली खाद्य सामग्री अथवा अन्य कोई वस्तु नहीं स्वीकार करेंगे। अपने केन्द्र मतदान अधिकारी का पूर्ण सहयोग करेंगे।
 
ब्रीफिंग में प्रकाश स्वरूप पाण्डेय अपर पुलिस अधीक्षक नगर,  ए0के0 सिंह अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन,  बृजेश त्रिपाठी क्षेत्राधिकारी सदर, संजय सिंह क्षेत्राधिकारी नगर, सुधीर कुमार क्षेत्राधिकारी चुनार, के0पी0 सिंह क्षेत्राधिकारी आपरेशन, मुनीब राम ए0आर0ओ0रेडियो,  बृजेश मिश्रा कमाण्डेन्ट होमगार्ड्स,  इन्द्रनाथ तिवारी प्रतिसार निरीक्षक मीरजापुर सहित जनपद के समस्त थानों के थाना प्रभारी/चौकी प्रभारी व डियूटी में वाह्य जनपदों से आने वाले अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!