पडताल

गेहूं क्रयकेंद्र प्रभारी के खिलाफ विपणन अधिकारी ने दर्ज कराया फर्जीवाड़े का मुकदमा

( किसी भी समाचार अथवा विग्यापन के लिए हमारे नंबर 7355757272 पर संपर्क करे।)
0 किसान बोले:  बारीकी से जांच हो तो सामने आयेगा बडा घोटाला
 ब्यूरो रिपोर्ट, चुनार (मिर्जापुर)। 
गेहूँ क्रय केंद्र पर फर्जी नाम से गेहूं की खरीददारी की शिकायत पर चुनार तहसील क्षेत्र के खमहा जमती सहकारी समिति गेहूं क्रय केंद्र प्रभारी सूर्यबली के खिलाफ विपणन अधिकारी प्रेम शंकर गिरी ने कोतवाली चुनार में धारा 419, 420 के तहत मंगलवार को मुकदमा दर्ज कराया। मामले की जानकारी देते हुए विपरण अधिकारी श्री गिरी ने बताया कि तहसील चुनार के पहाड़ी इलाके के गांव खमहाजमती स्थित सहकारी समति पर गेहूं क्रय केंद्र बनाया गया है। जिससे इलाके के किसानों को अपना गेहूं बेचने दूर न जाना पड़े और सरकारी रेट पर उनका गेहूं तत्काल बिक जाय। कहाकि ग्रामीण लगातार इस केंद्र में हो रहे गेहूं खरीद  में अनियमितता एवं गोलमाल की शिकायत कर रहे थे। जिस पर सोमवार को इस केंद्र पर औचक छापेमारी कर जांच की गई। जाँच के दौरान वहाँ रखे अभिलेखों में काफी गड़बड़ी मिली। रजिस्टर में दर्ज  किसान पुनीत, आशा, गीता व सीताराम से पूछताछ में जांच टीम को बताया कि उनके द्वारा कोई गेहूं का विक्रय नही किया गया है न तो वह कभी गेहूं बेचने केंद्र पर ही गये। किसानों ने कहाकि सहकारी समिति के कार्य की पूरी जांच की जाय तो और भी घोटाले सामने आ सकते है। जांच करने आये अधिकारी का कहना है कि प्रारंभिक जांच में फर्जी नामों से गेंहू क्रय का मामला नजर आ रहा है। इसमें सरकारी धन के गोलमाल की भी संभावना है।
                    0 चुनार से मनोज अग्रवाल की रिपोर्ट 
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!