vindhya
घटना दुर्घटना

घायल छात्र की हुई मौत, बाइक सवार अभी भी खतरें मेे 

घायल छात्र की हुई मौत, बाइक सवार अभी भी खतरें मेे 

 ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर(अहरौरा)। 

 अहरौरा सब्जी मंडी के पास सोमवार को  हुई बाइक साईकिल भिड़ंत में कंचनपुर निवासी छात्र रोहित पुत्र मुन्ना उम्र 12 वर्ष की ईलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि बाईक सवाल चंदन केशरी का ब्रेन हैम्रेज के कारण हालत गंभीर बनी हुई है। ब ताते चले कि अहरौरा थाना अन्तर्गत बाई पास पर सब्जी मंडी है। चंदन केशरी पुत्र राजू केशरी निवासी गोला लाला वनस्थली महाविद्यालय की ओर से भीतरी बाजार अहरौरा की ओर घर जाने के लिए मुड़ा था। बाइक की रफ्तार तेज थी और सब्जी मंडी के पास त्रिमुहानी है जहां से गाड़ी चलाने वाले आने जाने वालों को देख नहीं पाते। त्रिमुहानी से एका एक रोहित पटेल उम्र 12 वर्ष पुत्र मुन्ना पटेल निवासी कंचन पुर थाना अहरौरा साइकिल से रोड़ पर आ गया था।  वहीं पर चंदन की बाइक और साइकिल सवार रोहित की सीधी भिड़ंत हो गई थी। साइकिल और मोटरसाइकिल सड़क गिर पड़े रहे जबकि टक्कर के बाद दोनों सवार अपने अपने वाहनों से दूर सड़क पर ही फैल गये थे। रोहित और चंदन को आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पहुंचाया गया जहां रोहित की चोट गंभीर थी सो उसे ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया जबकि चंदन का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ईलाज जारी था। ऐसे में त्रिमुहानी और चौमुहानी वाली जगहों के हाईवे पर छात्र रोहित पुत्र मुन्ना उम्र 12 वर्ष की ईलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि बाईक सवाल चंदन केशरी का ब्रेन हैम्रेज के कारण हालत गंभीर बनी हुई है।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!