अजब-गजब

चुनार मे सात घंटे तक बंद पीपा पुल के चलते कडी धूप मे बिलबिलाते रहे लोग

0 ओवरलोड वाहनों के आवागमन एवं रखरखाव में लापरवाही 
0 आयेदिन पीपा पुल का जोड़ खुल रहा, लोग हो रहे परेशान 
   
       पीडब्ल्यूडी अधिकारियो और ठेकेदारो की मनमानी की वजह से चुनार गंगा नदी में बने पीपा पुल की मरम्मत के लिए शुक्रवार को उस पर सुबह 10 बजे से अपराह्न 5 बजे तक आवागमन पूरी बंद रहा। जिससे पुल के दोनों छोर पर गंगा पार करने वाले सैकड़ों वाहनों की कतार लग गई। जिससे भीषण गर्मी में लोग धूप में बिलबिलाते रहे और व्यवस्था को कोसते नजर आए। दूसरी ओर प्रशासन द्वारा गंगा पार किए जाने के लिए नाव स्टीमर की वैकल्पिक व्यवस्था न किये जाने से गंगा पार आने जाने वाले स्कूली छात्रों, ग्रामीणों, किसानों, नौकरी पेशा लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा और पूरे दिन तपती धूप में लोग पुल पर आवागमन के लिए इंतजार करते रहे। जिससे आम जनता में भारी आक्रोश देखा गया। धूप गर्मी से बिलबिला रहे यात्रियों की शिकायत थी कि मरम्मत आदि कार्य रात में होना चाहिए। जिससे आम जनता को परेशानी न हो। मरम्मत के दौरान कई बार जनरेटर बंद होने से कार्य काफी धीमी गति से हुआ। करीब पांच बजे पुल को आवागमन के लिए खोला गया।
पुल का मरम्मत करा रहे लोक निर्माण विभाग के अभियंता अनीस कुमार ने बताया कि दो पीपा को जोड़ने वाले लोहे के गार्डर में की गई वेल्डिंग कई जगह से टूट जाने के कारण कभी भी होने वाली दुर्घटना को देखते हुए उसके तत्काल मरम्मत हेतु यह कदम उठाना आवश्यक था। दूसरी तरफ पुल से आने जाने वालों का आरोप है कि ओवर लोड वाहनों के आवागमन एवं रख रखाव में विभागीय लापरवाही के कारण आये दिन पुल का जोड़ खुल जा रहा है। जिससे कभी भी भीषण दुर्घटना हो सकती है।
मनोज अग्रवाल, चुनार।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!