धर्म संस्कृति

डॉ. सरला सर्राफ पब्लिक स्कूल में संस्कारित एवं सुरक्षित ढंग से होली खेलने की शिक्षा दी गयी

0 राधा कृष्ण का रूप धारण किये विद्यालय के बच्चों के साथ सभी विद्यार्थियों ने अबीर गुलाल के साथ होली खेली

ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर | 

मंगलवार को होली के त्योहार के अवसर पर नगर के विजयपुरा भटौली रोड स्थित डॉ. सरला सर्राफ पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया | इस कार्यक्रम में बच्चों को स्मार्ट बोर्ड के माध्यम से होली मानाने की मान्यता बताने के साथ संस्कारित एवं सुरक्षित ढंग से होली खेलने की शिक्षा दी गयी | बच्चों को बताया गया की होली का त्योहार, बुराई पर अच्छाई का प्रतीक है | यह त्योहार  झूठे अहम् और शत्रुता को भुलाकर एक दूसरे को गले लगाकर इंसान से इंसान के प्रेम की अभिव्यक्ति प्रदान करता है | बच्चों को बताया गया की होली के त्योहार में क्षुद्र सांसारिक इच्छाओं का दमन कर आध्यत्मिक उन्नति के पथ पर बढ़ने का संकेत निहित है | होली खेलने के लिए आजकल अच्छी क्वॉलिटी के रंगों का प्रयोग नहीं होता जो त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते है | इसलिए होली त्योहार की गरिमा को बनाए रखते हुए रासायनिक लेप व नशे आदि से दूर रहना चाहिए |

इस अवसर पर राधा कृष्ण का रूप धारण किये विद्यालय के बच्चों के साथ सभी विद्यार्थियों ने अबीर गुलाल के साथ होली खेली | बच्चों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर एवं गले मिलकर प्रेम, स्नेह, आपसी सदभाव, अपने देव पर आस्था, द्र्ढ निश्चय और ईश्वर पर अगाध श्रद्धा का सन्देश दिया |

विद्यालय के डायरेक्टर आयुष कुमार सर्राफ ने सभी लोगों को होली की रंगभरी शुभकामनाएं दी | इस अवसर पर प्रियंका शर्मा, प्रियंका बरनवाल, शिवाली श्रीवास्तव, उर्वशी जायसवाल, वैशाली श्रीवास्तव, रवि यादव, महेंद्र गुप्ता आदि लोग उपस्थित थे |

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!