ज्ञान-विज्ञान

डॉ. सरला सर्राफ पब्लिक स्कूल में ”वैज्ञानिक मनोवृत्ति” थीम पर सेमीनार का हुआ आयोजन

बच्चों ने वोल्केनो ऐरेप्शन, इलेक्ट्रिक बल्ब, इलेक्ट्रिक फैन, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, हाइड्रोलिक लिफ्ट को प्रस्तुत किया

ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्ज़ापुर |

बुधवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर विज्ञान से होने वाले लाभों के प्रति बच्चों में जागरूकता लाने और वैज्ञानिक सोच पैदा करने के उद्देश्य से डॉ. सरला सर्राफ पब्लिक स्कूल में ”वैज्ञानिक मनोवृत्ति” थीम पर सेमीनार का आयोजन किया गया | सेमिनार में बच्चों ने विभिन्न विज्ञान प्रोजेक्ट्स प्रदर्शित करने के साथ साथ विज्ञान में हुए नवीतम शोध को प्रदर्शित किया | नवीनतम शोध की श्रृंखला में बच्चों ने सोलर वाटर प्यूरीफायर, तापमान कम करने के लिए ऐ.सी. की जगह वाल शीट का प्रयोग, थ्री डायमेंशनल प्रिंटिंग, स्मार्ट लाइट बल्ब्स आदि विषयों को मुख्य रूप से प्रस्तुत किया | विज्ञान प्रोजेक्ट्स के श्रृंखला में बच्चों ने वोल्केनो ऐरेप्शन, इलेक्ट्रिक बल्ब, इलेक्ट्रिक फैन, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, हाइड्रोलिक लिफ्ट को प्रस्तुत किया | प्रेजेंटेशन के बाद विषयों के ऊपर प्रश्नोत्तरी के माध्यम से बच्चों के संदेह को दूर किया गया | विद्यालय के डायरेक्टर आयुष कुमार सर्राफ ने  बच्चों को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस की बधाई दी एवं बच्चों में बढ़ती वैज्ञानिक उत्सुकता के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी | इस अवसर पर अस्मिता श्रीवास्तव, रवि यादव, महेंद्र गुप्ता आदि लोग उपस्थित थे |

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!