धर्म संस्कृति

धूमधाम से हुआ श्री श्याम प्रभु के सोलहवे फाल्गुन महोत्सव का आयोजन

0 ध्वजारोहण यात्रा एवं रंग बिरंगी फूल माला से सजी अलौकिक झाकी नगर मे निकाली गई
 ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।

नगर के दक्षिण फाटक स्थित श्री श्याम जी चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान मे सोमवार को भव्य सोलहवा श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया। श्री श्याम प्रभु का दिव्य ध्वजारोहण यात्रा एवं रंग बिरंगी फूल माला से सजी अलौकिक झाकी नगर के विभिन्न मुहल्ले से होकर निकाली गई। जिसका दर्शन पूजा-अर्चना कर नगरवासी भावविभोर हो गये। झाकी यात्रा के दौरान साथ मे चल रहे भक्तगण संकीर्तन करते हुए और श्याम प्रभु का उद्घोष करते हुए चल रहे थे।

श्री श्याम जी चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध ट्रस्टी नत्थू लाल सिंघानिया ने बताया कि रात्रि नौ बजे मंदिर प्रांगण मे श्याम प्रभु का भव्य श्रंगार किया गया जिसका शुभारंभ गणेश वंदना के साथ किया गया। उपस्थित भक्त ताली बजाकर एवं वाद्य यंत्र के द्वारा गणेश वंदना एवं श्री श्याम प्रभु की वंदना कर रहे थे। जिसके दर्शन पूजन के लिए शहर के भक्तो का भारी भीड उमड़ पडा। देर रात तक दर्शन पूजा-अर्चना का सिलसिला चलता रहा। मंगलवार को प्रातःकाल चार बजे मंदिर के पुजारी  पं0 राजन प्रसाद त्रिपाठी द्वारा शयन आरती कर कार्यक्रम का समापन किया।   इस अवसर पर प्रबंध ट्रस्टी नत्थू लाल सिंघानिया, गोपाल खेतान, रवीन्द्र लुण्डिया, संतोष गोयल, प्रदीप सिंघानिया, ललित अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, विशाल सान्तुवाला, कृष्णा, शनि, सत्यम, अनिल अग्रवाल, बृजमोहन अग्रवाल, अजय सान्तुवाला समेत तमाम गणमान्य नागरिक व भक्तगण सहयोगात्मक भाव से जुटे रहे और मंदिर मे दर्शन पूजन व्यवस्था मे लगे रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!