घटना दुर्घटना

50 लीटर शराब के साथ 05 गिरफ्तार, महानगरी सेे कटकर वृद्ध की मौत

50 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 05 अभियुक्त गिरफ्तार
 ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर। 
        आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सोमवार को जनपद  में अवैध शराब, गाँजा, हिरोईन, पशु तस्करी आदि के व्यापार में संलिप्त अपराधियो एवं जुआरियों के विरूद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करायी गयी। उक्त चलाये गये अभियान के दौरान जनपद में 50 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 05 अभियुक्त गिरफ्तार किये गये। उपनिरीक्षक गोवर्धन यादव  थाना कोतवाली देहात ने नयेपुरवां के पास  से मुन्ना सोनकर पुत्र स्व0 रामा सोनकर  निवासी हनुमान पड़रा थाना कोतवाली देहात को 10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। उपनिरीक्षक मो0 शाहिद खाँ चौकी प्रभारी भरुहना  थाना कोतवाली देहात ने भरुहना के पास  से अभियुक्त राजबली पुत्र फुल्लर निवासी भरुहना थाना कोतवाली देहात को 10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया।   उपनिरीक्षक अजय कुमार त्रिपाठी चौकी प्रभारी करनपुर  थाना कोतवाली देहात ने वीरपुर के पास  से अभियुक्त रामदेव राम पुत्र स्व0 मनराज  निवासी वीरपुर  थाना कोतवाली देहात को 10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। उपनिरीक्षक ऊमाशंकर गिरी चौकी प्रभारी पटेहरा थाना मड़िहान ने रामपुर तिराहा के पास  से अभियुक्त छोटू कोल पुत्र नन्हकु कोल निवासी रामपुर थाना मड़िहान को 10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। उपनिरीक्षक अभयनाथ सिंह यादव  चौकी प्रभारी राजगढ़ थाना मड़िहान ने राजगढ़ के पास से फुलचन्द पुत्र पुन्नु निवासी चौखड़ा थाना मड़िहान को 10 लीटर  शराब के साथ गिरफ्तार किया। सभी आरोपियो के खिलाफ अन्तर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
महानगरी की चपेट मे आने से वृद्ध की मौत
            जिले के जिगना थाना क्षेत्र के  जिगना बारी अण्डर ब्रिज के ऊपर से रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान वृद्ध की ट्रेन की चपेट मे आने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार बिन्ध्याचल थाना अन्तर्गत कामापुर ग्राम के लेहड़िया मजरा निवासी चानिका प्रसाद 65 वरष किसी काम से जिगना गया था । बताते है कि सोमवार को वह जिगना बारी अण्डर ब्रिज के ऊपर से रेलवे ट्रैक पार कर रहा था कि इसी दौरान वृद्ध की ट्रेन की चपेट मे आने से मौत हो गई। वह महानगरी की चपेट मे आ गया था। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हुई।   शव जिगना पुलिस ने कब्जे मे लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!