क्राइम कंट्रोल

नशीला पाउडर अल्प्राजोलम के साथ जहरखुरान गिरफ्तार


ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।

जीआरपी थाना अध्यक्ष केदारनाथ मौर्य के निर्देशन में जीआरपी चौकी रेणुकूट के चौकी प्रभारी चंद्र प्रकाश तिवारी एवं उनकी टीम ने बुधवार को रात्रि 9:00 बजे के आसपास रेलवे स्टेशन रेणुकूट के प्लेटफार्म नंबर एक पर स्टेशन नाम पट्टिका के पूर्वी तरफ बैठकर यात्रीयो का इंतजार कर रहे जहरखुरान गिरोह के एक सदस्य को 80 ग्राम नशीला पाउडर अल्प्राजोलम के साथ गिरफ्तार किया है जीआरपी टीम के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त सत्येंद्र कुमार शर्मा पुत्र स्वर्गीय रमाशंकर शर्मा निवासी विकास नगर वार्ड नंबर 9 रेलवे मार्केट रेनकोट थाना जिला सोनभद्र उम्र 22 वर्ष आए दिन यात्रीयो को नशीला पदार्थ सूघाकर उनका सामान चोरी कर लेता था। बुधवार की रात मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त जहरखुरान की गिरफ्तारी की गई। अभियुक्त के खिलाफ थाना जीआरपी मिर्जापुर मे 109/18 अंतर्गत धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत 80 ग्राम नशीला पाऊडर अल्प्राजोलम मिलने के कारण दर्ज कर जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम मे थानाध्यक्ष केदारनाथ मौर्य, जीआरपी रेनुकूट चौकी प्रभारी चंद्रप्रकाश तिवारी के अलावा  कॉन्स्टेबल रमेश सिंह कुशवाहा और कॉन्स्टेबल नीतिश बच्चन भी शामिल रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!