बाजार व्यापार

पूर्वांचल विकास परिषद ने जन समस्याओं को लेकर किया प्रदर्शन

पूर्वांचल विकास परिषद ने जन समस्याओं को लेकर किया प्रदर्शन
0 सात सूत्रीय मांगपत्र डीएम को सौंपा
भास्कर ब्यूरो मीरजापुर।

पूर्वांचल विकास परिषद के पदाधिकारियों के द्वारा कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर जनपद में व्याप्त बेरोजगारी, भुखमरी आदी समस्याओं पर चिन्ता जाहिर किया। पदाधिकारियों ने कहा कि  पिछले काफी वर्षों से नागरिकों के व्यापार के लिए कालीन, पीतल एवम् पत्थर उद्योग प्रमुख रूप से रहा। कुछ वर्षोंं में धीरे-धीरे करके सभी उद्योग-धंधा लगभग बंद हो चुके हैं। जनपद में कालीन उद्योग काफी खराब स्थिति में है। विन्ध्याचल मंडल में लगभग 60 लाख की आबादी का है फिर भी यहां कोई रोजगार का अवसर प्राप्त नहीं है। इस जिले के पिछड़ापन दूर करने के लिए आपकी पार्टी ने 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान वादा किया था। 2014 चुनावी रैली के दौरान आपने पुतलीघर स्थित चिमनी को फिर से चालू कराकर बेरोजगारों को रोजगार देने का वादा किया गया था और आज तक इस पर कोई विचार नहीं हुआ। मीरजापुर जनपद में बड़े उद्योगों की स्थापना किया जाय। पेट्रोल, डीजल, गैस मंे लगातार हो रही बेतहाशा मूल्य वृद्धि को रोका जाय। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के अन्तर्गत चयनित परिवारों को प्रति यूनिट कम से कम 10 किलो गेहूं एवम् 5 किलो चावल मुहैया कराया जाय। उपस्थित पदाधिकारियों में पू0वि0प0 प्रदेश अध्यक्ष अमिताभ पाण्डेय, मुन्ना मोदनवाल, सिराज अहमद, सन्तोष कुमार प्रजापति, रवि नारायण ऊमर, भीम गोड़, जयश्री, राजन गुप्ता, हृदय शर्मा, रूद्र प्रकाश गिरी, राजेश पटेल आदि लोग उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!