आरोप-प्रत्यारोप

भाई को कानून के हाथों सौंप अपने बयानों की सार्थकता साबित करें अद एस राष्ट्रीय अध्यक्ष: शैलेन्द्र 

0 ड्रमंडगंज बाजार में रात्रि प्रवास कर वैश्य व्यापारी समाज के बीच रात्रि में चौपाल की गई 
0 बोले : एक दर्जन से ज्यादा व्यापारियों को फंसाया गया
फोटो चयनित कर लेवे।
भास्कर ब्यूरो, मिर्जापुर।
            जनपद मीरजापुर के हलिया थानाक्षेत्र अंतर्गत ड्रामंडगंज बाजार में रात्रि प्रवास कर वैश्य व्यापारी समाज के बीच रात्रि में ही चौपाल की। देर रात तक चले चौपाल में सभी ने अपनी बात रखी, आपको बताते चलें कि क्षेत्र के व्यवसायियों को फर्जी मुकदमों के खेल में उलझाने की साजिश रची गयी थी। जहां एक ओर तत्कालीन चौकी ईंचार्ज के अड़ियल रवैये और व्यापारियों के खिलाफ जारी रूख से लोग नाराज थे। एक ओर तत्कालीन चौकी ईंचार्ज ने व्यापारियों के खिलाफ फर्जी ढंग से पुलिस पार्टी पर हमला करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कर प्रताड़ित किया। जिसमें एक दर्जन से ज्यादा व्यापारियों को फंसाया गया। अवैध वसूली की मंशा के साथ दर्ज इस मुकदमें के खिलाफ वैश्य समाज का एक प्रतिनिधिमंडल क्षेत्रवासियों के साथ पुलिस अधीक्षक से मिला। पुलिस अधीक्षक ने तत्काल चौकी ईंचार्ज को निलंबित कर निष्पक्ष जांच कराये जाने की बात कही। वहीं दूसरी ओर उपरोक्त घटना के दो दिन बाद ही हथियार बंद, नशे में धुत, वाहन सवार दबंगों ने एक स्थानीय युवा व्यापारी को रास्ता ना मालूम होने की एवज में गाली दे अगवा करने की कोशिश की जिस पर ग्रामीणों की सजगता, आक्रोश और बीच बचाव के बाद युवक को वहीं फेंक भाग निकले उन वाहन सवारों ने उलटा नयी कहानी गढ़ते हुए फर्जी मुकदमा दर्ज कराया। वे वाहन सवार जो बाद में पुलिस द्वारा मिली जानकारी अनुसार केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल के रिश्तेदार निकले और उनकी सिफारिश और दबाव में पुलिस ने तीन क्षेत्रीय लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर प्रताड़ित करना शुरू किया। प्रताड़ना झेल रहे व्यापारियों ने जो बजरंग दल के भी कार्यकर्ता रहे ऐसे नौजवानों के साथ वैश्य समाज ने आवाज बुलंद किया और न्याय की गुहार लगायी। साथ ही साथ आज क्षेत्र का दौरा किया, रात्रि में ही चौपाल लगा सभी की समस्याएं सुनी और रात्रि प्रवास किया साथ ही साथ उनके साथ सहभोज में शामिल रहा। न्याय मिलने तक आंदोलन जारी रहेगा। हलिया थानाक्षेत्र के ड्रामंडगंज बाजार का दौरा करने वाले प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व कर रहे अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महासचिव शैलेन्द्र अग्रहरि ने कहा कि व्यापारियों और वैश्यजन पर अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जायगा। हलिया पुलिस किसी विशेष का बन कर उनके इशारों में काम ना करें। सत्ता के दंभ में चूर केंद्रीय मंत्री के रिश्तेदार अनैतिक लाभ लेना चाहते हैं। पीड़ित को दोषी बनाने का खेल खेला जा रहा है जो स्विकार्य नहीं होगा। अपना दल (एस) प्रमुख अपने जारी बयान में निर्दोषों को पीड़ित ना किये जाने की बात करते हैं, मेरी मांग है वो अपना यह वायदा निभाये,क्षेत्र की जनता ईंतेजार कर रही है। व्यापारी पक्ष का मामला भी दर्ज किया जाय जिससे उन्हें न्याय मिल सके। अद(एस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व एमएलसी आशीष पटेल दोषियों को सजा दिलाने का अपना वायदा पूरा करें और अपने भाई अरूण कुमार सिंह को कानून के हाथों में सौंपे। उन्होने एमएलसी आशीष पटेल के मामले को राजनीतिक रंग दिये जाने संबंधी बयान को उनकी हताशा बताया।श्री पटेल अपने भाई को कानून के हाथों में सौंप अपने बयानों की सार्थकता साबित करें,वो कोरे बयान ना रह जाय। इस दौरान जिलाध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, राहुल बरनवाल, मुकेश साहू, प्रदीप जायसवाल सहित कैलाश केशरी, शत्रुघ्नदास केशरी,जय प्रकाश केशरी, अनूप केशरी,लवकुश केशरी, संगम लाल केशरी, संजीव केशरी के साथ सैकड़ों क्षेत्रीय व्यापारी शामिल रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!