पडताल

मडिहान के ककरद मे 250 में से 26 आवासीय तथा 25 में से तीन कृषि पट्टा अपात्र को मिले

0 एडीएम की चौपाल में प्रधान, लेखपाल की खुली कलई
0 ककरद में अपात्र पट्टेदारों का खुलासा
  ब्यूरो रिपोर्ट, मडिहान (मिर्जापुर)।

मडिहान तहसील क्षेत्र के सिरसी सड़क किनारे बेशकीमती ग्राम सभा की भूमि अपात्रों को पट्टे पर दिए जाने का मामला खुलासा होने से ग्राम प्रधान, कर्मचारी व अधिकारी सकते में पड़ गये हैं। कयास लगाया जा रहा है कि अपात्रों का पट्टा निरस्त होने के साथ लेखपाल व प्रधान पर कार्यवाई की गाज गिर सकती है। ग्रामीणों के हंगामा पर तीन दिन के अंदर दूसरी बार एसडीएम तहसीलदार को ग्रामीणों के साथ बैठक करनी पड़ी।
शनिवार को ककरद गांव में एडीएम विजय बहादुर सिंह के नेतृत्व में चौपाल लगाकर लगाकर आवासीय व कृषि पट्टेदारों का सत्यापन किया। दो सौ पचास कृषि आवंटन में छब्बीस अपात्र मिले। वहीँ कृषि पट्टा में भी तीन पट्टेदार अपात्र पाये गए। सत्यापन में जानकारी मिली की ग्राम प्रधान की मनमानी चली। लेखपाल नियम कानून को धत्ता देकर प्रधान के चंगु मंगू को प्राथमिकता पर जमीन दे दिया। स्थानीय निवासी एक लेखपाल, उसके रिस्तेदार,  कोटेदार आदि के परिवार में भी पट्टा कर दिया गया है। अधिकारीयों की मिली भगत से ककरद गांव में सड़क किनारे ग्राम सभा की कीमती जमीन सिन्नी की तरह बाँट दी गयी। पट्टा करने से पूर्व अधिकारी भी जमीन व पात्रता सूचि का निरीक्षण किये होंगें।गांव में चर्चा है कि निवर्तमान अधिकारीयों की गलती छिपाने के लिए सुलह समझौते का प्रयाश नाकाम होता दिख रहा है।अपात्रों में पट्टा वितरण करने का मामला उलझता ही जा रहा है। इस मौके पर एसडीएम सविता यादव, तहसीलदार रामजीत मौर्य, क्षेत्रीय लेखपाल,  ग्राम प्रधान आदि लोग मौजूद रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!