क्राइम कंट्रोल

मृतक की जमीन बैनामा करने वाले दो जालसाज गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार

0 धोखाधड़ी के आरोप में दो को भेजा जेल
 ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर (मड़िहान)
          मृतक की जमीन बैनामा करने वाले दो जालसाजो को पुलिस ने सोमवार की शाम मडिहान थाना के खचहा मोड़ से दबोच लिया। जब कि दो मुख्य आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं।हिरासत में लिए गये दोनों आरोपियों को पुलिस ने धोखाधड़ी समेत अन्य आरोप में जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार मड़िहान थाना क्षेत्र के पिपराव गांव में बिरेन्द्र कुमार सिंह के नाम से दो हेक्टेयर जमीन है। भूस्वामी बिहार प्रदेश के नयागांव निवासी बिरेन्द्र सिंह की मृत्यु चार वर्ष पूर्व हो गयी थी। भूस्वामी की मौत के चार वर्ष बाद भी तहसील कर्मी परिजनों को वरासत दर्ज नही किये। बताया जाता है कि जालसाजों की टीम में एक व्यक्ति बिरेन्द्र सिंह बनकर उनके नाम की जमीन उपनिबंधक कार्यालय में बैनामा कर दिया। क्रेता जब जमीन पर कब्जा करने गया तब भूस्वामी के परिजनों को जमीन बिक्री की जानकारी हुई।मृतक के पुत्र कुमार त्रिपुरारी सिंह तहसील से अभिलेख निकलवाया तो जमीन की खतौनी पर पिता की जगह किसी और का नाम देख भौचक्का रह गया था। मृतक के पुत्र की तहरीर पर मड़िहान थाने में अधिवक्ता समेत चार जालसाजों के खिलाफ 419, 420, 467, 468 व 506 आईपीसी का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी। सोमवार को देर शाम अमोई गांव निवासी जयप्रकाश मिश्रा तथा गढ़वा निवासी शिवकुमार कोल को पुलिस ने खचहा मोड़ से दबोच लिया और संबंधित मुकदमे मे जेल भेज दिया। पुलिस ने दावा किया है कि शीघ्र ही मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जायेगी।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!