जन सरोकार

यातायात प्रभारी मनोज ठाकुर ने रोड एण्ड सेफ्टी,यातायात नियम व नारी सशक्तिकरण का बच्चो को पढ़ाया पाठ

 ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर। 
                              मंगलवार को जिले के यातायात प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर नगर के एस0 एन0 पब्लिक स्कूल में स्कूल के समस्त छात्रो के साथ बैठक का आयोजन कर सुरक्षित यातायात  व ट्राफिक के नियमो व संकेतो के बारे में संकेत देकर जागरूक किया। जिससे होने वाली दुर्घटनाओ से बचा जा सके और व वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करे व महिला सुरक्षा के संबंध मे बताया की कभी भी सुनसान रास्ते से न जाएं और ना ही खाली बस या ऑटो में बैठें। यदि आपको ऐसा करना ही पड़े तो सर्वप्रथम वाहन चालक (ड्राईवर) वाहन की फ़ोटो खीचकर जिसमे गाड़ी का नंबर स्पस्ट दिखे किसी संबंधी या परिचित को भेजें। अगर आप अपनी गाड़ी से जा रही हैं तो दरवाजे बंद रखें और बिना सोचे-समझे किसी को लिफ्ट ना दें। बताया कि अपना मोबाइल हमेशा चार्ज करके रखें और सारे महत्वपूर्ण नंबर उसमें स्पीड डायल पर रखें। अंजान लोगों को अपना नाम-पता और प्रोफेशन से जुड़ी़ जानकारियों की डीटेल्स नहीं बताना चाहिए।घर से बाहर निकलते समय अपने बैग में हमेशा डियोडेरेंट स्प्रे, पेपर स्प्रे, काली मिर्च का स्प्रे या फिर कोई नुकीली और धारदार चीज जैसे नेलकटर, बालों में लगाने वाला क्लिप अपने साथ रखें।
अगर कोई आपको बार-बार छूने की कोशिश करें या पीछा करें तो उसको घूसा या लात मारते समय उसके नाजुक अंगों पर वार करें और मदद के लिए शोर मचाएं तथा सरगुजा पुलिस की महिला हेल्पलाइन नंबर 1091 पर फ़ोन कर जानकारी दें जिससे आपको सुरक्षा और आरोपी को कड़ी सजा मिल सके। आप हमेशा चौकन्ना रहें और आसपास के लोगों के व्यवहार पर ध्यान देती रहें। महिलाओं की सुरक्षा सर्वोपरि है।  उनहोने बताया कि महिला सुरक्षा हेतु जन हित में महिला हेल्पलाइन नंबर- 1090, 100, 181 का प्रयोग करे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!