घटना दुर्घटना

[09/05, 17:04] विमलेश अग्रहरि: ऑटो से उतरकर खड़े वृद्ध को बाइक सवार ने मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरा घायल
अहरौरा, मिर्जापुर। अहरौरा थाना क्षेत्र के घाटमपुर सोसाइटी के पास तेज रफ्तार बाइक सवार युवक ने सड़क पर खड़े अधेड़ को टक्कर मार दिया, जिससे बाइक सवार और अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिन बुधवार की रात सात बजे घाटमपुर निवासी सेचन प्रसाद पुत्र जगरदेव (55) वर्ष किसी कार्यवश वाराणसी गए हुए वापस लौटते समय ऑटो से सवार होकर घाटमपुर के पास उतरकर घर जा रहे थे कि वाराणसी के साइड से आ रही तेज रफ्तार बाइक युवक शिवम बिन्द पुत्र रामदुलार बिंद (20) वर्ष निवासी मानिकपुर जोरदार धक्का मारकर खुद सड़क गिर गया, जिससे दोनो दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहूंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया इलाज के लिए। जहां पर चिकित्सको ने सेचन प्रसाद को मृत घोषित कर दिया जबकि शिवम बिन्द को प्राथमिक उपचार करने के बाद सुरक्षित घर भेज दिया गया। वही पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्यवाही में जुट गई।
[09/05, 18:26] विमलेश अग्रहरि: तेज रफ्तार ट्रैक्टर से कुचलकर महिला श्रमिक की मौत
चुनार, मिर्जापुर। चुनार कोतवाली क्षेत्र के दरगाह मोड स्टेशन रोड से बृहस्पतिवार को प्रातः लगभग 6 बजे एक महिला श्रमिक गंगा पार कृयात इलाके में मजदूरी करने जा रही थी। ज्यों ही महिला दरगाह मोड़ पर पहुंची थी कि दरगाह की ओर से तेज़ रफ़्तार से आ रही ट्रैक्टर महिला को रौंदते हुए आगे बढ़ गई, जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई जब तक लोग इकट्ठा हो पाते तबतक चालक मौके का फायदा उठाते ट्रैक्टर छोड़कर चालक भागने में सफल हो गया।
स्थानीय लोगो ने पुलिस को सूचना देकर अवगत कराया मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में ले कर परिजनों को सूचना देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला श्रमिक की साथी ने बताया कि मृतिका माधुरी पत्नी वशू निवासी नरैयैना मुगलसराय चन्दौली की रहने वाली है हम लोग सीए पैसेंजर ट्रेन से उतर कर पैदल गंगा पार कृयात क्षेत्र इलाके में मजदूरी करने जा रही थी। बता दें कि तीन माह पूर्व तेज रफ्तार ट्रेक्टर की शिकार एक छात्रा हो गयी थी। पुलिस ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले कर अग्रिम कार्रवाई कर रही है।सनद रहे कि इन दिनों ट्रेक्टर चालक अवैध खनन कर मिट्टी लेकर ट्राली को बिना ढके बेखौफ तेज रफ्तार से चल रहे है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!