Uncategorized

राजनीतिक भागीदारी व व्यापार क्षेत्र में आगे आये कायस्थ समाज

राजनीतिक भागीदारी व व्यापार क्षेत्र में आगे आये कायस्थ समाज: डा0 अरविंद

 ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के स्थानीय जिला इकाई के तत्वावधान मे जिला पंचायत सभागार कचहरी में मेधावी छात्र/छात्रा, वयोवृद्ध चित्रांग/चित्रांशी एवं सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष रत्नेश श्रीवास्तव ने कहा कि आज के छात्र/छात्रा देश के भावी कर्णधार हैं। इनके कन्धे पर देश की दिशा एवं दशा तय करने की जिम्मेदारी, वयोवृद्ध समाज के लिये प्रेरणा के स्रोत होते हैं। उनके आशीर्वाद से सारे कार्यक्रम सफल होते हैं और शिक्षक समाज (गुरूजन) का नव निर्माण करने में अग्रणी भूमिका निभाते हैं। शिक्षक देश को नई दिशा प्रदान करते हैं।
सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि डा0 मुकेश श्रीवास्तव ने कहा कि कायस्थ समाज को अगर घर में चार बच्चे हैं, एक बच्चे को राजनीति में बढ़चढ़ कर हिस्सेदारी करने के लिए प्रेरित करना चाहिए। क्योंकि राजनीति ही एक ऐसी मास्टर चाभी होती है, जिससे सारे ताले खुलते हैं। समाज को एकजुट करने के लिये युवा वर्ग व महिलाओं को आगे आने की आवश्यकता पर बल दिया।
सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि डा0 डी0एल0 श्रीवास्तव ने कहा कि आज के परिवेश में कायस्थ समाज हाशिये पर होता चला आ रहा है। हम लोगों की एकजुटता में कमी नजर आ रही है, जिसके पीछे हमारे अन्दर आपसी सामंजस्य न बनना और अपने आप में बनावटी व्यवस्था का शिकार हो जाना मुख्य रूप से कारक है।

सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द श्रीवास्तव ने कहा कि समाज में कायस्थों को राजनीतिक भागीदारी व व्यापार के क्षेत्र में आगे आना चाहिए। नौकरी व मुद्दा बनाकर उसके पीछे नहीं भागना चाहिए। क्योंकि व्यापारे बसन्त लक्ष्मी कहा गया है। इसलिये समाज के युवाओं को पत्नी, परिवार एवम् पेशा से ऊपर उठकर समाज में से 24 घण्टे में से 24 मिनट देना चाहिए।
सम्मान समारोह को संचालित करते हुए जिला महामंत्री सुजीत कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि विवाह योग्य वर कन्या व सदस्यता के लिए समाज के लोग किसी भी कार्य दिवस में जिला कार्यालय में जमा कर सकते हैं। महासभा आपके सेवा में 24 घण्टे तत्पर है और तत्पर रहेगी। सम्मान समारोह में संजय श्रीवास्तव, ई0 यू0सी0 श्रीवास्तव, किरन श्रीवास्तव, रेनू श्रीवास्तव, महेश श्रीवास्तव, नीरू श्रीवास्तव, डा0 राजेश श्रीवास्तव, सतीश सिन्हा, अरूण श्रीवास्तव, के0बी0 श्रीवास्तव, आवेश श्रीवास्तव, सुरेश श्रीवास्तव, अखिलेश श्रीवास्तव, वीरेन्द्र श्रीवास्तव, डा0 एस0एस0 श्रीवास्तव, दीपक, विनय, प्रमोद श्रीवास्तव, शैलेश सिन्हा, गिरीजेश सिन्हा, विपिन श्रीवास्तव, सिद्धान्त बच्चन, राजू श्रीवास्तव, विजय श्रीवास्तव, मंगल, मनीष, मनोज श्रीवास्तव, अशोक श्रीवास्तव, अनिल श्रीवास्तव, नवीन श्रीवास्तव, ललित मोहन, कृष्ण कुमार, कुंवर बहादुर लाल, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, शोभना श्रीवास्तव, महेन्द्र श्रीवास्तव, मधुर, दुर्गेश, धर्मेन्द्र, पंकज, ज्ञानेन्द्र कुमार, पुलक श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।  कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रत्नेश श्रीवास्तव व संचालन जिला महामंत्री सुजीत कुमार श्रीवास्तव ने किया।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!