हक हहुक की लड़ाई

रेलवे कालोनी प्राथमिक पाठशाला के बच्चों का भविष्य अंधकार में

रेलवे कालोनी प्राथमिक पाठशाला के बच्चों का भविष्य अंधकार में

0 अकेले हेडमास्टर ही कर रहे हैं विद्यालय का संचालन

 

ब्यूरो रिपोर्ट,  मिर्जापुर। 
रेलवे कालोनी स्थित प्राथमिक पाठशाला को पिछले तीन वर्षों से अकेले प्रधानाध्यापक ही संचालन कर रहे हैं। इस पाठशाला को रेलवे प्रशासन द्वारा आये दिन खाली कराने की धमकी दी जा रही है। विचारणीय प्रश्न यह है कि जिस दिन रेलवे विभाग विद्यालय को खाली करा लेगा तो उस दिन बच्चों की शिक्षा बाधित हो जाएगी। गरीब इतने सक्षम नहीं हैं कि वह अपने बच्चों को प्राईवेट स्कूल में पढ़ा सकें। कुछ साल पहले सीताराम समन्वी प्राइमरी पाठशाला पीली कोठी को भी रेलवे कालोनी स्थित पाठशाला में स्थानांतरित किया गया।  इस समय रेलवे कालोनी में दो विद्यालय का संचालन किया जा रहा है।
दो पाठशालाओं के होते हुए भी यहां कोई सुविधा नहीं है। विद्यालय में कई वर्षों से बिजली की सप्लाई रेलवे विभाग द्वारा काट दी गई है। गर्मी के दिनों में भीषण गर्मी के होते हुए भी बच्चे किसी तरह पढ़ाई करते हैं। इस विद्यालय में एक भी शौचालय अध्यापक और बच्चों के लिये नहीं है, बच्चों को जब शौच लगती है तो वह शौच के लिए घर जाते हैं। परिसर में शौचालय है लेकिन रेलवे द्वारा उसमें ताला बन्द किया गया है। हैण्डपम्प का पानी पीने के लिए बच्चों को गन्दगी और झाड़ियों के बीच जाकर पानी पीना पड़ता है। स्कूलों की बदहाली का सबसे बड़ा कारण यह है कि प्रशासन द्वारा समय-समय पर कोई जांच नहीं की जा रही है। अगर प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारियों के बच्चे इस विद्यालय पढ़ते तो शायद विद्यालय की स्थिति काफी अच्छी और सुधरी होती।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!