क्राइम कोना

संदिग्ध परिस्थितियों मे बृद्ध की मौत,  5 शातिर अपराधियों पर गैंगेस्टर

 ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर
             जिले के बिन्ध्याचल थाना अन्तर्गत अकोढ़ी ग्राम मे बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों मे बृद्ध की मौत हो गयी। सोमवार को सुबह कर्णावती नदी के किनारे सुबह औंधे मुह शव देखकर मौके पर भारी भीड़ जमा हो गयी और परिवारीजन भी पहुंच गए। शव की शिनाख्त अकोढ़ी ग्राम के कोटहवापुर मजरा निवासी दीना हरिजन (60) के रूप मे हुई। पड़ोसियों ने दबी जुबान मे बताया कि मृतक बृद्ध का दामाद व उसके साथ दो लोग कल शाम को उसके घर आए थे। शाम से दामाद और ससुर के मध्य झड़पबाजी हो रही थी। शोर सुनकर आस पास के लोग जुटे तो उन लोगों ने गाली गलौज कर वापस लौटा दिया।  मृतक के दामाद व उसके साथी रात्रि मे ही चले गए थे।  प्रधान पुत्र पंकज सिंह की सूचना पर अष्टभुजा चौकी पुलिस ने मौके पर शव को कब्जे मे लेकर पंचनामा कराने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि मृतक की लड़की की शादी आठ साल पहले हुई थी।

 

5 शातिर अपराधियों पर लगा गैंगेस्टर
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।

पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों पर नियन्त्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान में रविवार को  05 अपराधियों का उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट में चालान किया गया। थाना पड़री क्षेत्रान्तर्गत रविवार को अभियुक्त नान्हक बिन्द उर्फ सुशील बिन्द पुत्र व लाला प्रसाद बिन्द निवासी अघवार थाना पड़री, अमित कुमार शर्मा पुत्र महेन्द्र कुमार शर्मा निवासी इन्दी की पुरा थाना पड़री , विरेन्द्र मौर्य पुत्र मिठाईलाल मौर्य निवासी चपगहनां थाना पड़री, पंकज मौर्य पुत्र झुरु मौर्य निवासी चकेसर थाना पड़री व चन्दन यादव उर्फ चन्लेश पुत्र शर्मा यादव निवासी इन्दी का पुरा थाना पड़री जो अपने आर्थिक एवं भौतिक लाभ हेतु संगठित गैंग बनाकर अपराध करते है व इसके अभ्यस्त हैं। पुलिस के अनुसार जनमानस में इनका आतंक व भय व्याप्त है। ऐसे मे इन अभियुक्तों के विरूद्ध थाना पड़री प्रभारी निरीक्षक विश्वज्योति राय ने बड़ी कार्यवाही करते हुये थाना स्थानीय पर अपराध संख्या-15/18 अन्तर्गत धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट पंजीकृत किया गया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!