पडताल

सोनारी दुकान उद्घाटित कर जोडने के नाम पर लाखो का जेवरात लेकर दुकानदार फरार

 सोनारी दुकान उद्घाटित कर जोडने के नाम पर लाखो का जेवरात लेकर दुकानदार फरार

0 मकान मालिक को ही लगाया चूना, पुलिस मे शिकायत

ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।

वाराणसी मीरजापुर मुख्य मार्ग पर पशु अस्पताल नरायनपुर के ठीक सामने शनिवार को दुकान उद्घाटन पर चार लोगो का लगभग एक लाख का जेवर फ्री मे जोड़ने के नाम पर लेकर फर्जी स्वर्ण ब्यवसाई काउन्टर छोड़ कर ररहस्यमय परिस्थिति मे फरार हो गया हैै। बताया जाता है कि चुनार के गोला बाजार मे सोने चांदी की दुकान बताकर बैकुण्ठपुर स्थित लल्लन सोनकर का दुकान बारह सौ रूपया महीना पर किराये पर  एक व्य्यक्ति ने लिया था। शनिवार को नये दुकान के उद्घाटन पर फ्री मे जेवरो को जोड़ने का आफर देकर सभी को आमंत्रित किया था। मकान मालिक के परिजन लाखी देवी ने कान का झुमका, सोना देवी ने पायल, रन्नो देवी ने कान का झाला, लाकेट व चांदी का चेन, तथा मन्ना सोनकर ने सोने का लाकेट जोड़ने को दिया था।  उद्घाटन पर पहुचे लोगो को लड्डू का प्रसाद खिलाया और कहा कि चार पांच बजे तक सभी लोगो का जेवर जोड़कर वापस कर देगा। इस बीच शनिवार को किसी समय मौका देखकर उक्त फर्जी स्वर्ण ब्यवसाई फरार हो गया | भक्तभोगियो ने सोचा किसी कार्य से कही चला गया होगा, लेकिन जब रविवार को दुकान खोलने नही आया तो लोगो मे घबराहट बढ गयी। फर्जी  समझने के बाद भुक्तभोगीयो ने नरायनपुर पुलिस को घटना की जानकारी दी।  संयोगवश मकान मालिक के परिजन ही ठगी के शिकार हुये अगर किसी अन्य का मामला होता तो मकान मालिक से विवाद होना तय था।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!