ग्लैमर

हस्तशिल्प मेला: सिटी क्लब मे आज एकल नृत्य और कल रंगोली प्रतियोगिता 

हस्तशिल्प मेले मे तीन दर्जन महिलाओ ने रचाई मेहदी

आज एकल नृत्य और कल रंगोली प्रतियोगिता

ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर

मिर्जापुर महोत्सव के तहत राष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले का आयोजन कचहरी रोड स्थित सिटी क्लब मे शुरू है। जहा एक ही छत के नीचे गृहस्थी व घर मे आधुनिकता लाने के सारे सामान उपलब्ध है। सोमवार को यहा मेहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे तीन दर्जन से अधिक महिलाओ व कन्या ने अपने अथवा अपने सहेलियो के हाथ मे मेहदी रचाई। मो0 अरमान ने बताया कि मेले मे स्कूली छात्र छात्राओ द्वारा प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। मंगलवार को एकल नृत्य प्रतियोगिता,  बुधवार को रंगोली बनाओ और म्यूजिकल चेयर रेस, गुरूवार को ग्रुप डान्स प्रतियोगिता, शुक्रवार को बैलून बुलावा एक मिनट और क्विज प्रतियोगिता, शनिवार को फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन होगा। बताया कि इस संबंध मे कोई भी जानकारी या सुझाव राष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला के कार्यालय से संपर्क करके ली और दी जा सकती है। मेला संयोजक मुन्ना पाठक, सुभाष पाठक के साथ ही मो0 अरमान ने जपपदवासियो से इसका लाभ उठाने की अपील की है। प्रतियोगिता मे सफल प्रतिभागियो को 10 सितंबर को संस्था द्वारा पुरस्कार व प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!