एजुकेशन

काशी-प्रयाग के बीच स्वास्थ्य सेवाओं का संगम बनेगा पापुलर: डाॅ कौशिक

 

काशी-प्रयाग के बीच स्वास्थ्य सेवाओं का संगम बनेगा पापुलर: डाॅ कौशिक
0 पीएम मोदी के जन्म दिन व विश्वकर्मा जयन्ती के उपलक्ष्य में 101 पौधे रोपित किये गये
भास्कर ब्यूरो, मिर्जापुर।


काशी और प्रयाग के बीच मीरजापुर में शीघ्र स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने जा रही पापुलर हास्पिटल एक संगम साबित होगा तो वहीं मीरजापुर व आसपास के जनपदों के बेरोजगारों को रोजगार देने के साथ ही जीएनएम व एएनएम आदि मेडिकल कोर्स कराकर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने में मील का पत्थर साबित होगा। यह बातें रविवार को पापुलर हास्पिटल मीरजापुर के डायरेक्टर डा0 एके कौशिक ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन एवं विश्वकर्मा जयन्ति के उपलक्ष्य में नगर के नटवां स्थित अपने संस्थान पर आयोजित पौध रोपण कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा।

इसके पूर्व के डायरेक्टर डा0 एके कौशिक एवं महाप्रबन्धक डा0 किरन कौशिक के साथ ही मुख्य अतिथि नगर विधायक पं0 रत्नाकर मिश्र ने 101 पौधे रोपित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। पौधरोपण के उपरान्त डायरेक्टर डा0 एके कौशिक ने नगर विधायक रत्नाकर मिश्र को अंगगवस्त्रम एवं मा विन्ध्यवासिनी का चित्र स्मृति स्वरूप भेट किया। डायरेक्टर डा0 एके कौशिक ने अपने संबोधन में कहा कि पहला सुख निरोगी काया को आत्मसात करना चाहिए और प्रत्येक व्यक्ति को स्वस्थ रहने के हर संभव प्रयास करने चाहिए उन्होंने स्वस्थ्य एवम् खुशहाल जीवन के टिप्स बताते हुए कहा कि मिठाई व मिर्चमसाले वाले पदार्थ मनुष्य के जीवन के लिए हानिकारक साबित हो रहे हैं और लगभग सभी बिमारियों का जड़ किसी न किसी रूप में यही बन रहे हैं इसलिए इसका कम से कम प्रयोग करते हुए योग की तरफ उन्मुख होना बेहतर होगा।

जनरल मैनेजर राॅबिन बाजपेयी ने बताया कि 2 अक्टूबर से नटवां स्थित पापुलर हास्पिटल में आवश्यक इमरजेन्सी सुविधाएं प्रारम्भ हो जायेंगी। कहा कि यह न सिर्फ मीरजापुर का पहला कैथ लैब फैसिलिटी सुविधायुक्त बल्कि एमआरआई, सिटीस्कैन, इको आदि सेवाएं भी मिल सकेंगी यही नहीं एनबीएल प्रमाणित डायग्नोस्टिक व प्रमाणित ब्लड बैंक सुविधा के साथ ही आईसीयू, आईसीसीयू, एसआईसीयू, एमआईसीयू, पीआईसीयू और एनआईसीयू सेवा हर क्षण मौजूद रहेगी। इस अवसर पर विनोद सिंह शशिकान्त अग्रवाल, अमित चौधरी आदि मौजूद रहे।

नर्सिंग स्कूल में ही दी जायेगी मेडिकल शिक्षा
 ब्यूरो, मिर्जापुर।

पापुलर हास्पिटल कैम्पस में ही जनपद व आसपास के बेरोजगारों के लिए मेडिकल शिक्षा व्यवस्था भी की गई है। संस्था के एचआर शशिकान्त अग्रवाल व व्यवसायिक प्रबन्धक शुभम् विश्वकर्मा ने बताया कि पापुलर नर्सिंग स्कूल जंगीरोड कैम्पस में ही 3 वर्षीय जीएनएम व 2 वर्षीय एएनएम पाठ्यक्रम संचालित होगा जहां आधुनिक संरचना के साथ ही लैब, लाइब्रेरी, हास्टल, परिवहन, छात्रवृत्ति आदि सुविधाएं भी मुहैया करायी जायेंगी। यह संस्था यूपी स्टेट मेडिकल फैकल्टी और इण्डियन नर्सिंग काउन्सिल से सम्बद्ध व मान्यता प्राप्त है। सत्र का प्रारंभ इसी वर्ष से किया जा रहा है।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!