खास खबर

विदेश मंत्रालय बढ़ाए देश में हाजियों का कोटा: मोहम्मद परवेज खान

विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर। 
नगर के पुतलीघर नटवा रोड स्थित सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद परवेज खान के नेमन कारपेट परिसर में इस वर्ष हज यात्रा पर जाने वाले हाजियो एवं हज्जिनो का जोरदार खैरमकदम किया गया।‌ इस्तकबाल प्रोग्राम के आयोजक वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद परवेज खान ने उपस्थित हाजियों-हज्जिनो को संबोधित करते हुए कहाकि वतन से मोहब्बत करना ही हमारा पहला फर्ज है। हम सब को मिलकर अपने वतन से मोहब्बत करना और इस संदेश को आगे बढाना चाहिए।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2019 में करीब 87 हाजी हज यात्रा करने के लिए गए थे। कार्यक्रम आयोजक करने वाले मोहम्मद परवेज खान ने सभी का इस्तकबाल करते हुए कहा कि हमें मुल्क की तरक्की के बारे में सोचना चाहिए, गंगा जमुनी तहजीब हमारे मुल्क की विरासत है और इसे हमे और अधिक मजबूत करनी है।

 

उन्होंने अपनी बयानात के माध्यम से अर्ज किया की विदेश मंत्रालय से हज यात्रियों का कोटा पूरे देश मे और बढ़ाया जाना चाहिए, क्योंकि हर वर्ष हज यात्रा करने के लिए अधिक लोगों की पैरवी आ रही है, संख्या में इजाफा हो रहा है। उन्होंने हज यात्रियों का ज़ोरदार इस्तकबाल करते हुए कहाकि आप उस खुदा के घर से लौटे हैं, जो सारी कायनात का मालिक है। जनपद के कोने-कोने से आए हज यात्रियों को मोहम्मद परवेज खान द्वारा शाल और पुष्पगुच्छ आदि भेंट करके उनका खैर मकदम किया गया। मेहमान ए खुसुशी वाराणसी के मुफ्तती हजरत गुलाम यासीन ने मुल्क की तरक्की और मोहब्बत का पैगाम दिया। इस कार्यक्रम के दौरान शहर मुफ्ती अब्दुल खालिद, मौलाना नौशाद आलम, मोहम्मद अशफाक खान, बदरुद्दीन हाशमी, वसीम अहमद, आफाक अहमद, हाफिज सईद ने बयानात किए। इस अवसर पर डॉ अफजाल अहमद, दिलशाद खान, शेख मोहम्मद, रफी मोहम्मद हसन खान, गुलाम हैदर, आरिफ खान, सोनावर खान, गुलाम रसूल, मोहम्मद अली आदि मौजूद रहे। इस्तकबाल कार्यक्रम का संचालन मौलाना नजम अली खान ने किया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!