क्राइम कंट्रोल

चुनार पुलिस ने पिकअप वाहन पर ले जा रहे कुल 7 राशि गोवंश बरामद किया

विमलेश अग्रहरि मिर्जापुर।
             अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शुक्रवार को उपनिरीक्षक अरविन्द गुप्ता चौकी प्रभारी कजरहट थाना चुनार मय हमराह गश्त/ चेकिंग में मामूर थे इस दौरान ग्राम खंजाटीपुर के पास बिना नंबर के पिकअप का चालक पुलिस टीम को देख के वाहन की गति तेज कर भगने लगा,पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर वाहन चालक पिकअप छोड़कर भागने  मे सफल रहा।
पुलिस टीम द्वारा उक्त पिकअप वाहन की तलाशी ली गयी तो उसमे 7 राशि गोवंश ( 04 सांड , 1 बैल, 2 गाय)  क्रूरतापूर्वक लादे गये मिले, इस संबंध मे थाना चुनार पर अन्तर्गत धारा 3/5ए/8 गोवध अधिनियम तथा 11 पशु क्रूरता अधिनियम का अभियोग पंजीकृत करते हुए आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इनके पास से बरामदगी बिना नंबर का पिकअप और कुल 07 राशि गोवंश ( 04 सांड ,01 बैल,02 गाय)  की की गई।
बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अरविन्द गुप्ता चौकी प्रभारी कजरहट  ्हेड कान्स्टेबल शिवचन्द यादव, कान्स्टेबल अभिमन्यु यादव और कान्स्टेबल भीम राय थाना चुनार शामिल रहे।
नोट:- विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए और हमसे जुड़ने के लिए आप ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 8299113438 या 9415674252 पर, ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com या संकटमोचन ब्यूरो कार्यालय पर संपर्क कर सकते है। 
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!