मिर्जापुर लाक डाउन

लाक डाउन का उल्लंघन करने पर 103 वाहन सीज, 321 का किया गया चालान

विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।

नोवेल कोरोना वायरस ” COVID – 19 ” के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत पुरे भारत में किये गये 21 दिन के लाकडाउन के प्रथम दिन जनपद मीरजापुर में आज दिनांक 25.03.2020 को जनपद के समस्त थाना क्षेत्रो मे लाक डाउन के दौरान नियमो का उल्लघन करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 103 दो पहिया व चार पहिया वाहनो को सीज किया गया,व 321 वाहनो का चालान कर शमन शुल्क वसूला गया।

 

 

प्रथम दिन पुलिस द्वारा नियमों का उल्लघन करने वालो को समझाया गया लेकिन इसके बाद अगर कल से फिर पुनरावृति की जाती है, तो इनके उपर अभियोग पंजीकृत कर कठोर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। अगर किसी प्रकार की कोई सहायता चाहिए तो 102,112,108 पर फोन कर सहायता प्राप्त कर सकते है, हेल्पलाईन पर फोन कर सहायता मांगने वालों को सहायता की जा रही है।

 

नोट- भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा प्रकाशित भारत के सबसे बड़े समाचार पत्र समूह “दैनिक भास्कर”, विंध्य मीडिया वेंचर्स द्वारा प्रसारित “विंध्य न्यूज़” एवं एबी स्टार न्यूज़ चैनल पर किसी भी समाचार अथवा विज्ञापन के लिए उपरोक्त सभी के मिर्जापुर ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 9415 6742 52 या 8299113438 पर या  हमारे ब्यूरो कार्यालय संकटमोचन मंदिर के पास  संपर्क करें। यदि आप मिर्जापुर जनपद या किसी भी जनपद के किसी भी क्षेत्र से कार्य करने के इच्छुक हैं, तो भी संपर्क कर सकते हैं। 

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!