मिर्जापुर लाक डाउन

डीएम एसपी ने विन्ध्याचल मुसहर व धरकार बस्ती में जाकर दिया भोजन

० मुख्य विकास अधिकारी सहित सभी एसडीएम ने अपने क्षेत्रों में गरीबों में वितरित किया खाना
विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल, पुलिस अधीक्षक डा0 धर्मवीर सिंह ने विन्ध्याचल में मुसहर व धरिकार बस्ती में जाकर गरीब, वृद्ध, बच्चों, महिलाओं व मजदूरों को पूडी सब्जी, व खिचडी वितरित किया। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह व तहसील क्षेत्रों के गरीब इलाकों व मलिन बस्तियों में मजदूरों को सम्बंधित उप जिलाधिकारी के द्वारा खाना का वितरण किया गया। तहसील सदर के ग्राम समोगरा में लगभग 50 से अधिक मुसहर परिवारों को आठा-दाल, चावल, नमक, आलू, प्याज आदि सामान उप जिलाधिकारी सदर गौरव श्रीवास्तव के द्वारा वितरित किया गया। इसी प्रकार तहसील लालगंज में उप जिलाधिकारी शिव प्रसाद, मडिहान में विमल कुमार दूबे व चुनार में जितन्द्र कुमार के द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में जरूरतमंदों को खाना व राशन का वितरण किया गया।
       जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने कहाकि जनपद में कोई भी भूखे नहीं सोयेगा सभी राशन, सब्जी व भोजन उपलब्ध कराया जायेगा इसके लिये सभी उपजिलामजिस्ट््रेट व नगर पालिकाओं/पंचायतों के अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया जा चुका है कि अपने-अपने क्षेत्रों में ऐसे बस्तियों व स्थलों को चिन्हित कर लें, जहां पर मजदूर व जरूरतमंद लोग रहते है। उन्हें खाना व अन्य आवस्य वस्तु मुहैया करायें। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को यह भी निर्देशित ि कवे स्वास्थ्य सुविधाओं पर ध्यान दे ंतो भी किसी अन्य प्रान्त व विदेश से आये उनका प्रथम परीक्षण अवश्य कर लिया जाये। इसी प्रकार ईओ नगर पालिका सहित सम्बंधित अधिकारियों को निर्देर्शित किया गया है वे नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में सेनेटाराइजेशन कराना सुनिश्चित करायें। इस दौरान अपने नगर भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने नगर पालिका के कर्मचारियों के द्वारा किये जा रहे सेनेटाइजेशन कार्य का निरीक्षण भी किया तथा आवश्यक निशा निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने गरीब और असहाय लोगों की मदद के लिये गण्मान्य व स्व्ैच्छिक संगठनों से अपील भी की है कि यदि वे इस दौरान सहयोग प्रदान करना चाहते हैं तो पुलिस लाइन के कंट््राल रूम नम्बर 9454417478 पर सम्पर्क कर सहयोग प्रदान कर सकता है। जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक के जनपद के कई क्षेत्रों में भ्रमण कर लाकडाउन का जायजा भी लिया गया तथा अनावश्यक घूम रहे लोगों को कडी फटकार लगाते हुये घरों में रहने की हिदायत दी गयी।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को भी निर्देशित किया कि लाकडाउन के दौरान पशु आहार, भूसा/चारा आदि की भी पशुओं के लिये समुचित व्यवस्था की जायें। इस दौरान अपर जिलाधिकारी यूपी सिंह, नगर मजिस्ट्रेट जगदम्बा सिंह, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय, सीओ सदर सुघीर कुमार, थानाध्यक्ष विन्ध्याचल के अलावा अन्य लोग उपस्थित रहे।

नोट- भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा प्रकाशित भारत के सबसे बड़े समाचार पत्र समूह “दैनिक भास्कर”, विंध्य मीडिया वेंचर्स द्वारा प्रसारित “विंध्य न्यूज़” एवं एबी स्टार न्यूज़ चैनल पर किसी भी समाचार अथवा विज्ञापन के लिए उपरोक्त सभी के मिर्जापुर ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 9415 6742 52 या 8299113438 पर या  हमारे ब्यूरो कार्यालय संकटमोचन मंदिर के पास  संपर्क करें। यदि आप मिर्जापुर जनपद या किसी भी जनपद के किसी भी क्षेत्र से कार्य करने के इच्छुक हैं, तो भी संपर्क कर सकते हैं। 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!