मिर्जापुर लाक डाउन

जेपी सीमेंट फैक्ट्री चुनार की ओर से असहाय गरीबों को भोजन दिया गया

जमुई (मिर्जापुर)।
जेपी सीमेंट फैक्ट्री चुनार के द्वारा फैक्ट्री के जनसंपर्क अधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने अपनी टीम के साथ-साथ सहयोग हेतू समाजसेवी एवं वरिष्ठ पत्रकार अशोक विश्वकर्मा, राजेश कुमार व अजय पांडे के साथ नारायनपुर के पास धरकार झोपड़ी में भोजन का वितरण किया गया तथा  जमुई में धरकार झोपड़ी में चुनार व एसओ के साथ भोजन वितरण लगातार किया जा रहा है, जो सिमेंट फैक्ट्री गरीबों के बीच में मसीहा बनकर भूखे लोगों का पेट भरने का कार्य कर रही है, जो बहुत ही सराहनीय कदम है।                     (जमुई से डा० बी० नाथ की रिपोर्ट)
पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक व समाजसेवी जरूरतमंदों को करा रहे भोजन, बांट रहे राशन
भाजपा जिला उपाध्यक्ष जगदीश सिंह पटेल की ओर से प्रधानमंत्री,  मुख्यमंत्री,  प्रदेश अध्यक्ष,  क्षेत्रीय अध्यक्ष, क्षेत्रीय संगठन मंत्री एवं जिला अध्यक्ष एवं समस्त राष्ट्रीय नेतृत्व/प्रदेश नेतृत्व द्वारा कोरोना महामारी से पीड़ित मीरजापुर जनपद के द्वितीय मालवीय द्वारा नक्सल क्षेत्र के मडिहान जमुई बाजार अपने आवास पर सपरिवार गरीब, मजदूर वंचित लोगों के भोजन सामग्री का वितरण किया गया।
जिसमें प्रत्येक परिवार को चावल 5 किलो, आटा 2 किलो, आलू 2 किलो, बैंगन 2 किलो, नमक व तेल सहित कुल 30 परिवारों के लिए सामग्री पैक करते हुए विभिन्न गावों में वितरण करने के लिए निकल पड़े।  जिसमें बूथ अध्यक्ष जमुई 105 सुरेश विश्वकर्मा भी साथ में रहे। मड़िहान तहसील के गांव में पहुंचकर जरूरतमंदों को भोजन सामग्री का वितरण किया। जनपद के द्वितीय मालवीय जगदीश सिंह पटेल की ओर से राहत सामग्री का पैकेट पाते ही बेसहारा एवं जरूरतमंदों के चेहरे पर रौनक नजर आई।
समाजसेवी जरूरतमंदों के लिए तत्पर हैं
समाजसेवी एवं वरिष्ठ चिकित्सक डॉ अरविंद श्रीवास्तव की पहल पर सुरेका पुरम कॉलोनी के वासियों द्वारा मंगलवार और बुधवार को भी घर घर से लंच पैकेट इकट्ठा करके पुलिस बबलू खान पुराना बैंक के  माध्यम से जरूरतमंदों में वितरित किया गया। उधर जय हनुमान कमेटी ग्राम जयरामपुर के तत्वावधान में लॉकडाउन को देखते हुए गरीब असहाय लोगों को भोजन की ब्यवस्था की गई। जब तक यह ब्यवस्था  ठीक न हो जाये, हमारी संस्था द्वारा भोजन कि व्यवस्था चलती रहेगी। वितरण के दौरान बेदी यादव , जितेंद्र सिंह, अनिल सिंह, बनवारी लाल, राजा राम, किशन, रामसूरत, गोविंद, दशरथ रहे।
               (नरायनपुर से अब्दुल्ला खान की रिपोर्ट)
विधवाओं को राहत सामग्री का किया वितरण 
कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए जनता का कर्फ्यू होने से दिहाड़ी मजदूर जीविकोपार्जन के लिए विवश हो गए हैं, जिससे विधवाऔं में भुखमरी जैसी स्थिति उत्पन्न होने से स्थानीय वरिष्ठ समाजसेवी एवं पत्रकार अशोक विश्वकर्मा ने विगत कई दिनों से इंद्रावती पत्नी स्वर्गीय धन्नर, संपत्ति पत्नी स्वर्गीय बीरजू, छंगुरी पत्नी स्वर्गीय केरा तथा स्वर्गीय कालीचरण की पत्नी को खाद्य सामग्री चावल, आलू प्याज इत्यादि का वितरण किया गया, जो गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है तथा गांव वालों ने समाजसेवी को बधाई देते हुए काफी सराहना की है।               (जमुई से डा० बी० नाथ की रिपोर्ट)
मनोज श्रीवास्तव ने बांटा पात्रों को खाद्यान्न
राष्ट्रीय आपदा के दौरान समाज हित के लिए लोग लाक डाउन का पालन करते में लगे हैं। इस दौरान कोई भूखा न रहे कामना के साथ भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य मनोज श्रीवास्तव ने अपने आवास पर गरीब परिवार को मदद देने के लिए कदम बढाया।  समाज के जरूरत मंद लोग जो कोरोना वायरस की लड़ाई में लाक डाउन के दौरान अपने को किसी कारण वश असहाय महसूस कर रहे । ऐसे लोगो को खाद्य सामग्री चावल, आटा, दाल, आलू एवं नमक वितरित किया । लालडिग्गी स्थित आवास पर सहायतार्थ कार्यक्रम में अजय दुबे ने लोगों को दूरी बनवाकर खाद्यान्न सामग्री के वितरण में सहयोग किया।

नोट- भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा प्रकाशित भारत के सबसे बड़े समाचार पत्र समूह “दैनिक भास्कर”, विंध्य मीडिया वेंचर्स द्वारा प्रसारित “विंध्य न्यूज़” एवं एबी स्टार न्यूज़ चैनल पर किसी भी समाचार अथवा विज्ञापन के लिए उपरोक्त सभी के मिर्जापुर ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 9415 6742 52 या 8299113438 पर या  हमारे ब्यूरो कार्यालय संकटमोचन मंदिर के पास  संपर्क करें। यदि आप मिर्जापुर जनपद या किसी भी जनपद के किसी भी क्षेत्र से कार्य करने के इच्छुक हैं, तो भी संपर्क कर सकते हैं। 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!